Myntra End Of Reason Sale 20th-24th Dec: ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा (Myntra) का बहुप्रतीक्षित फैशन इवेंट शुरू हो चुका है. मिंत्रा की एंड ऑफ रीजन सेल (ईओआरएस) शनिवार आधी रात से लाइव हो चुकी. खरीदार फैशन बोनान्जा के अब तक के सबसे बड़े संस्करण (वर्जन) में खरीदारी करते हुए 3,000 से अधिक ब्रांडों की ओर से प्रस्तुत नौ लाख स्टाइल की खरीदारी कर सकते हैं. ईओआरएस का 13वां संस्करण शनिवार आधी रात से 24 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है. इस पांच दिवसीय बिक्री के दौरान 40 लाख लोगों की ओर से खरीदारी किए जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, दिल्ली सरकार ने उठाया बड़ा कदम
मेगा फैशन इवेंट में भारी डिमांड निकलने की उम्मीद
इस मेगा फैशन इवेंट के अब तक के सबसे बड़े संस्करण में भारी मांग दर्ज किए जाने की उम्मीद है. इसमें बीएयू से चार गुणा और इवेंट के आखिरी शीतकालीन संस्करण से 1.5 गुणा वृद्धि होने की संभावना है. इसमें टियर-2 और टियर-3 मार्केट से करीब 50 प्रतिशत योगदान की उम्मीद भी है. फैशन प्रमुख मिंत्रा चार करोड़ चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए तैयार है, क्योंकि यह हर चीज के 'सबसे बड़े' ब्रांड, कलेक्शन, ऑफर और बहुत कुछ लेकर आ रहा है. मिंत्रा को पिछले वर्ष की तुलना में प्लेटफॉर्म पर 65 प्रतिशत अधिक ट्रैफिक की उम्मीद है. यानी कंपनी को पूरी उम्मीद है कि इस बार 65 प्रतिशत अधिक लोग खरीदारी के लिए रूचि दिखाएंगे.
यह भी पढ़ें: दो दिन के लिए रेलवे ने कैंसिल कीं ये ट्रेनें, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
खरीदारों को दुनियाभर के बेहतरीन प्रोडक्ट लुभाएंगे
मिंत्रा की इस सेल में उपभोक्ता नाइके, प्यूमा, एडिडास, यूएसपीए, लेविस, मार्क्स एंड स्पेंसर, रोडस्टर, एचआरएक्स, मैंगो, जीएपी, यूसीबी, टॉमी हिलफिगर, बीबा, वेरो मोडा, ओनली, एंड, एच एंड एम, मैक्स, पैंटालून्स, लाइफस्टाइल, मदर केयर, स्मैशबॉक्स और ग्लैमग्लो के साथ ही अन्य विश्वस्तरीय ब्रांड चुन सकते हैं. उपभोक्ता प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने पसंदीदा फैशन वियर, एक्सेसरीज, ब्यूटी प्रोडक्ट, होम डेकोर और अन्य चीजें चुन सकते हैं. मिंत्रा पर सर्दियों को देखते हुए बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: इस नाम से जाना जाएगा जेवर एयरपोर्ट, पढ़िए पूरी खबर
मिंत्रा ने परिधान, एक्सेसरीज और फुटवियर में फैशन ब्रांड्स (एमएफबी) के लिए संग्रह को भी बढ़ाया है. एमएफबी के कुछ प्रमुख ब्रांडों में रोडस्टर, एचआरएक्स, हाउस ऑफ पटौदी, ड्रेसबेरी, अनौक, संगरिया, ईथर, तावी और कूक एन कीच शामिल हैं. इसके अलावा, मिंत्रा ने अपने प्लेटफॉर्म पर 50 से अधिक नए ब्रांड लॉन्च किए, जिसमें डिकेथोलॉन, पॉथिस, स्मैशबॉक्स और पैंटालून जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. (इनपुट आईएएनएस)