Nagaland State Lottery April 26: फिल्मों में आपने कई बार देखा होगा कि कई लोगों की किस्मत रातों रात चमक जाती है. हालांकि असल जिंदगी में ऐसा कई बार होता है. ऐसे लोगों को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि काश ये हमारे साथ भी हो जाता. कहते हैं भगवान भी उसी को देता है जो कुछ करने की कोशिश करता है. ऐसे में जल्द और ज्यादा पैसा कमाना है तो कुछ लॉटरी खेल ऐसे हैं जो इस इच्छा परवान चढ़ा सकते हैं. नागालैंड लॉटरी ऐसा ही जरिया है. इस लॉटरी के जरिए रोजाना कई लोग अपनी किस्मत चमकाते हैं और कई लोग कंगाल भी हो जाते हैं.
लॉटरी का खेल वैसे तो संभावनाओं का खेल है ये पूरी तरह रिस्की होता है क्योंकि इसमें जरूरी नहीं है कि आपने जो दांव लगाया है वो लग ही जाए और आप मालामाल बन ही जाएं. हालांकि इस तरह के दांव लगाने के लिए अगर आपके पास थोड़ा दिमाग और भाग्य दोनों का कॉम्बिनेशन है तो आपकी जीत सुनिश्चित मानी जा सकती है.
नागालैंड में रोजाना लॉटरी खेल खिलाए भी जाते हैं और इनके नतीजे भी जारी किए जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि 26 अप्रैल के क्या रहे नतीजे और कौन हैं भाग्यशाली विजेता.
एक दिन में बन जाएंगे करोड़पति
नागलैंड लॉटरी में इनाम के तौर पर धन बरसता है. इस लॉटरी में पहला इनाम 1 करोड़ रुपए का है. जबकि दूसरा इनाम 9000, तीसरा इनाम 450 रुपए और चौथा इनाम 250 रुपए का है. पांचवें इनाम की बात करें तो ये 120 रुपए है और सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 1000 लोगों को सर्टिफिकेट दिए जाते हैं.
लॉटरी का खेल पूरी तरह जोखिम वाला होता है. ऐसे में हम आपको इसको खेलने के लिए बिल्कुल भी प्रेरित नहीं करते हैं. क्योंकि अगर इसकी लत लग गई या फिर आपको आदत पड़ गई तो ये आपको मुश्किल और परेशानियों में भी डाल सकता है. इसलिए अगर आपको लगता है कि आप इस तरह का खेल जोखिम के साथ खेल सकते हैं तो ही इसमें हाथ आजमाएं.
इन तीन समय पर घोषित होते हैं नागालैंड सम्बद ड्रॉ
Lottery Sambad Draw हर दिन 3 बार आता है, इस साल लॉटरी सांबद का समय बदला गया है, आजकल लॉटरी सांबद का समय दोपहर 1 बजे, शाम 6 बजे और रात 8 बजे है.
Source : News Nation Bureau