Advertisment

Nepal Tour: गर्मियों की छुट्टियों में करें खूबसूरत नेपाल की वादियों की सैर, इतना करना होगा खर्च

IRCTC Nepal Tour Package From Mumbai: गर्मी की छुट्टियां लगभग खत्म होने को है, ऐसे में यदि किसी को नेपाल की सैर करनी हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Nepal tour irctc

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

IRCTC Nepal Tour Package From Mumbai: गर्मी की छुट्टियां लगभग खत्म होने को है, ऐसे में यदि किसी को नेपाल की सैर करनी हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी आपको बहुत ही कम पैसों में नेपाल की खूबसूरत वादियों में घूमने का मौका दे रहा है. आईआरसीटीसी ने ये टूर पैकेज खासकर मुंबई के लोगों के लिए डिजाइन किया है. क्योंकि फ्लाइट सीधे मुंबई से काठमांडू के लिए निकलेगी. यही नहीं टूर  पैकेज के दौरान आपको तमाम तरह की अन्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. साथ ही एक हिन्दी व अंग्रेजी बोलने वाले गाइड की व्यवस्था भी की गई है. ताकि सैलानियों को नेपाल की सभी खूबसूरत वादियों में घूमने का मौका मिल जाए... 

यह भी पढ़ें : Bakrid Holiday: बैंक से लेकर शेयर मार्केट तक आज सब पर लगा ताला, जानें और क्या-क्या रहेगा बंद

ये रहेगा शेड्यूल
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम MYSTICAL NEPAL EX MUMBAI है. आपको बता दें कि ये एक फ्लाइट टूर है. जिसमें आपको मुंबई से सीधे काठमांडू ले जाया जाएगा. टूर की अवधि की  बात करें तो 5 रात और 6 दिन निर्धारित की गई है. साथ ही आपको पूरे काठमांडू के साथ पोखरा घूमने का मौका भी मिल रहा है. आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का कोड WMO018  जारी कर दिया है.  टूर पैकेज की खास  बात ये है कि इसमें आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है. साथ ही टूर के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की ओर से की गई है... 

कितने लगेंगे पैसे? 
वहीं खर्च की बात करें तो यदि आप सिंगल ही यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो 54,600 रुपए खर्च करने होंगे. यदि दो लोगों के साथ यात्रा की  योजना है को आपका खर्च घटकर प्रति व्यक्ति 46,100 रुपये रह जाएगा. वहीं काठमांडू में आपको थ्री स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था की गई है. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर  सकते हैं., इसके अलावा निकटवर्ती आईआरसीटीसी ऑफिस जाकर भी टूर की जानकारी व अपनी सीट बुक कर सकते हैं..

HIGHLIGHTS

  • टूर पैकेज में तमाम तरह की सुविधा का मिल रहा आपको लाभ
  • खाने-पीने से लेकर रुकने तक की नहीं करनी कोई चिंता
  • कुल 5 रातों और 6 दिनों के लिए टूर किया गया निर्धारित

Source : News Nation Bureau

IRCTC Tour Package Irctc nepal tour package IRCTC Tour Package Char Dham Yatra IRCTC Tour Package latest news IRCTC Tour Package news IRCTC Tour Package latest update IRCTC Tour Package for Mata Vaishno Devi irctc tour package mata vaishno devi
Advertisment
Advertisment