लॉकडाउन में लोगों के घरों में कैद रहने के दौरान ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की मांग काफी बढ़ी है. अब यह कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर लेकर सामने आ रही है. कंपनियां अलग-अलग स्कीम के माध्यम से लोगों को लुभाने में लगी हैं. स्ट्रीमिंग के मामले में दुनिया की नंबर-1 कंपनी नेटफ्लिक्स (Netflix) भी नए ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आई है.
यह भी पढ़ेंः ऐसे ही नहीं हुआ था पाकिस्तान में विमान हादसा, PIA के पायलट ने की थी ये लापरवाही: Report
नए स्कीम में नेटफ्लिक्स ने अपने नए ग्राहकों के लिए 'प्लान अपग्रेड' की स्कीम लेकर आई है. इस प्लान में कंपनी का जो भी ग्राहक बेसिक या स्टैंडर्ड प्लान लेगा, उसको बिना किसी अतिरिक्त खर्च के ऊंचे प्लान के लाभ दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान से आया संदिग्ध कबूतर, पांव में बंधा था लिफाफा, बीएसएफ ने शुरू की जांच
ये हैं प्लान
नेटफ्लिक्स के तीन प्लान मौजूद हैं. इनमें बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान मौजूद हैं. इन तीनों प्लान में ग्राहकों को अलग-अलग सुविधाएं दी जाती है. अब नई स्कीम के तहत जो भी ग्राहक 499 रुपये की बेसिक मेंबरशिप प्लान लेता है, तो उसे कंपनी स्टैंडर्ड मेंबरशिप (699 रुपये प्रति माह) में तब्दील कर देगी. वहीं 699 रुपये के स्टैंडर्ड मेंबरशिप से शुरुआत करने वाले ग्राहकों को 799 रुपये के प्रीमियम प्लान पर ऑटो-अपग्रेड कर दिया जाएगा. हालांकि यह सुविधा सिर्फ नई मेंबरशिप वाले ग्राहकों को भी मिलेगा.
सिर्फ 30 दिन के लिए मिलेगा प्लान
कंपनी की ओर से यह सुविधा सिर्फ एक महीने के लिए दी जाएगी. इसके बाद ग्राहक अगर अपग्रेड प्लान जारी रखते हैं तो उसे उसकी कीमत देनी होगी वरना पुराना प्लान वापस लौट आएगा.
Source : News Nation Bureau