Good News For Jobs: बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बताया जा रहा है कि नई सरकार बनने के बाद इस सेक्टर में नौकरियों का बूम आने वाला है. हालांकि पिछले साल भी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर्स में काफी नौकरी आने की चर्चा हुई थी. लेकिन देश में इलेक्शन की वजह हो सकती है कि नौकरियां न निकाली गई हों. ताजा जानकारी के मुताबिक देश में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर काफी ग्रो कर रहा है. एक्सपर्ट का मानना है कि इसी सेक्टर में आने वाले दिनों मे 10 लाख नौकरियां जनरेट होंगी. बताया जा रहा है कि यह सेक्टर लगातार वर्क फोर्स की कमी से जूझ रहा है. इसलिए यहां नौकरियों का बूम आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले 6 माह में ही लगभग 9 लाख नौकरियां तक यह सेक्टर्स युवाओं को दे सकता है...
यह भी पढ़ें : Stock Market: शेयर मार्केट को लेकर आखिर क्या बोले पीएम मोदी, निवेशक हो गए गदगद
मेन पावर की जरूरत
हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल के मुताबिक, " काउंसिल ऑफ इंडिया बेसिस स्किल गैन एनालिसिस कर रही है. कोविड की तीसरी लहर के बाद ग्रीन शॅाट्स की चर्चा थी,, लेकिन जितनी उम्मीद थी, उतना नहीं हो पाय़ा. जिसकी वजह से मेन पावर की सख्त जरूरत सेक्टर को है. इसलिए बहुत जल्द रिक्रूटमेंट की जरुरत होगी. इसलिए आने वाले दिन युवाओं के लिए अच्छे हो सकते हैं. इसकी चर्चा शुरू हो गई है. यही नहीं है होटलों में भी मेनपावर की जरूरत पड़ने वाली है. इसलिए यह सेक्टर भी आने वाले टाइम में युवाओं को नौकरी दे सकता है..हालांकि नौकरियां कब से मिलना शुरू हो जाएगा. इसके बारे में चुनाव बाद ही कुछ कहा जा सकता है...
दोनों सेक्टर्स में मिलाकर बंपर नौकरियां
आपको बता दें कि सिर्फ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर ही नहीं बल्कि, रेस्तरां इंडस्ट्री भी इन दिनों जमकर ग्रो कर रही है. इसलिए यहां भी मेन पावर की कमी लगातार बताई जा रही है. जानकारों का मानना है कि साल का अंतिम टाइम इस सेक्टर्स में भी नौकरियों की भरमार लेकर आयेगा. इसलिए युवाओं को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है. यदि सबकुछ ठीकठाक चलता रहा तो देश में नौकरियों की कोई भी कमी नहीं रहेगी. वर्तमान समय में अधिकांश हॉस्पिटैलिटी सेंटर्स होटलों के लिए ट्रेनिंग दे रहे हैं. ताकि मेन पावर की कमी पूरी हो सके. साथ ही कुछ महीनों में अधिक रेस्तरां खोले जाने पर भी विचार चल रहा है.
HIGHLIGHTS
- देश में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर लगातार अच्छा कर रहा है, बूम आने की उम्मीद
- अगले 9 माह युवाओं के लिए खास, देश में आएगी नौकरियों की भरमार
- ऑल इंडिया बेसिस स्किल गैन एनालिसिस करने में लगी, बहुत जल्द आएंगे रिजल्ट
Source : News Nation Bureau