आ गया 75 रुपये का नया सिक्का! देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 रुपये का खास सिक्का जारी किया है. आज ही के दिन पीएम मोदी ने पूरी विधि विधान के साथ अनुष्ठान के बाद नया संसद भवन देश को समर्पित किया था. बता दें कि 75 रुपये का ये खास सिक्का, नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर जारी किया गया, ताकि इस मौके को और भी ज्यादा खास और यादगार बनाया जा सके. ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये 75 रुपये का सिक्का दिखता कैसा है और आखिर इसमें ऐसा क्या खास है? तो चलिए आपको बताते हैं...
देश की नई संसद के साथ, लॉन्च हुए इस खास सिक्के को 50 फीसदी चांदी से बनाया गया है. वहीं इस सिक्के में 40 फीसदी कॉपर और 5-5 फीसदी निकल-जिंक का मिश्रण कर तैयार किया गया है. बता दें कि इस सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर है, जबकि किनारों के साथ 200 सेरेशन के आकार के गोलाकार सिक्कों को लेकर वित्त मंत्रालय द्वारा बयान दिया गया था. वहीं ये भी जान लें कि इस खास सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा, जिसे कोलकाता की टकसाल में निर्माण किया जा रहा है.
गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने इस खास सिक्के का निमार्ण दूसरी अनुसूची में दिए गए निर्देशों के मुताबिक किए जाने की बात कही थी. आपको बता दें कि पीएम मोदी द्वारा लॉन्च इन सिक्कों की खास बात ये होगी कि ये भारत में अकेला ऐसा सिक्का होगा, जिसपर नए संसद भवन का चित्र बना होगा, साथ ही इस चित्र के नीचे लिखा होगा साल 2023, जो कि इस सिक्के के लॉन्चिंग डेट को दर्शाता है. वहीं इस सिक्के पर अशोक स्तंभ भी अंकित होगा, साथ ही हिंदी में संसद संकुल और अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा होगा. 75 रुपये के इन खास सिक्कों पर हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया भी लिखा होगा.
Source : News Nation Bureau