Alert! अब बच्चों की इस गलती की मां-बाप को मिलेगी सजा, 3 साल के लिए जाना होगा जेल

New Traffic Rules 2024:  एक पुरानी कहावत है कि मां-बाप की करनी बच्चों को भुगतनी पड़ती है. लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं, उसका सार यह है कि बच्चों की करनी की सजा मां-बाप को भुगतनी पड़ेगी.

author-image
Mohit Sharma
New Update
New Traffic Rules 2024

New Traffic Rules 2024( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

New Traffic Rules 2024:  एक पुरानी कहावत है कि मां-बाप की करनी बच्चों को भुगतनी पड़ती है. लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं, उसका सार यह है कि बच्चों की करनी की सजा मां-बाप को भुगतनी पड़ेगी. दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में एक नियम लागू किया है, जिसके अनुसार बच्चों से गलती होने पर मां-बाप को जेल जाना होगा. आपको सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यह बात सोलह आने सच है. खबर यह है कि उत्तर प्रदेश में अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों के वाहन चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया है. ऐसे में बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति देना माता-पिता के लिए भारी पड़ सकता है

यह खबर भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: CM केजरीवाल को आज गिरफ्तार कर सकती है ED, AAP नेताओं ने जताई आशंका

तीन साल की सजा और 25 हजार रुपए का जुर्माना

उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार नाबालिग किशोर व कोशिरियां अब दोपहिया और चार पहिया वाहन नहीं चला सकेंगे. नियमानुसार अगर को कोई माता पिता अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चों  को दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाने के देते हैं, तो आपको तीन साल की सजा और 25 हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा. यह आदेश उत्तर प्रदेश परिवहन यातायात कार्यालय के और से शिक्षा निदेशक माध्यमिक को भेजा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आदेश उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से दिए गए निर्देश के बाद जारी किया गया. 

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update Today: दिल्ली-NCR में ठंड से राहत कब? मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी

 उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश में कहा गया कि अगर पेरेंट्स या वाहन स्वामी अपने 18 साल से कम उम्र के किसी बच्चे को वाहन चलाने को देते हैं तो यह उनकी खुद की जिम्मेदारी होगी. ऐसे में अगर कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. सरकार की तरफ से यह फैसला प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया  गया है. 

Source : News Nation Bureau

traffic challan new traffic rules New Traffic Rules 2024 New Traffic Rules New traffic rules for Delhi New Traffic Rules in up child traffic rules Minor traffic rules
Advertisment
Advertisment
Advertisment