Advertisment

New Year 2024 Gift: बेटियों के लिए वरदान है ये स्कीम, नए साल पर बिटिया को दें 65 लाख का तोहफा

New Year 2024 Gift: दिसंबर माह का लास्ट चल रहा है, 13 दिन बाद नया साल यानि 2024 शुरू हो जाएगा. अभी से ज्यादातर लोग गिफ्ट खऱीदने में व्यस्त हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
ssy

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : news nation)

Advertisment

New Year 2024 Gift: दिसंबर माह का लास्ट चल रहा है, 13 दिन बाद नया साल यानि 2024 शुरू हो जाएगा. अभी से ज्यादातर लोग गिफ्ट खऱीदने में व्यस्त हैं. यदि आप भी अपनी बेटी को गिफ्ट (news year gift) देना चाहते हैं तो ये बेहतर विकल्प हो सकता है. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanaya Samridhi Yojna-SSY) में निवेश करके बेटी की करियर व शादी की चिंता (marriage worries) से एक ही झटके में मुक्ति मिल जाएगी. यही नहीं आपको जरूरत के टाइम पर एकमुश्त 65 लाख रुपए मिलेंगे. जिसके बाद आपकी बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक  की सभी टेंशन खत्म हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें : Year Ender 2023: न्यू ईयर पर घूमने के लिए ये हैं खूबसूरत प्लेस, कम पैसों में मिल रहा मौका

 ऐसे मिलता है लाभ
आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanaya Samridhi) के तहत आप बच्ची के जन्म लेने के 10 साल से पहले ही खाता खुलवा सकते हैं. करेंट फिस्कल ईयर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं. फिलहाल इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है. स्कीम के तहत एक ही साथ दो बेटियों के नाम से भी निवेश शुरू किया जा सकता है. 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं. इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल होने का प्रावधान है. जानकारी के मुताबिक ये खाता किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है.

ये है 65 लाख बनने का तरीका
एक्सपर्ट के मुताबिक, ''अगर आपने साल 2024 में निवेश शुरू किया और आपकी बेटी की उम्र 1 साल है. अब आपने 416 रुपये रोजाना बचाए, तो महीने में हुए 12,500 रुपये निवेश करने होंगे. 12,500 रुपये हर महीने जमा किए तो साल में 1.5 लाख रुपये निवेश करने होंगे. साल 2045 में जब बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट होगा 6,500,000 रुपये हो जाएगा,,. जिसके बाद आपकी सारी टेंशन खत्म हो जाएंगी. यानि आपको बेटी को अच्छी शिक्षा दिलाना है या उसकी शादी करनी है. दोनों काम बहुत ही आसान तरीके से आप कर स कते हैं. इसलिए नए साल पर बेटी को शानदार गिफ्ट देने का ये भी एक शानदार तरीका हो सकता है.

HIGHLIGHTS

  • नए साल के जश्न में डूबा देश, गिफ्ट देने-लेने की हो रही प्लानिंग
  • शादी से लेकर बेटी की शादी के लिए भी टेंशन लेने की नहीं जरूरत
  • कुल रकम पर मिलता है 7.6 फीसदी ब्याज, रॅाकेट के माफिक बढ़ती है आपकी रकम 

Source : News Nation Bureau

Government scheme New Year 2024 Gift. New Year 2024 Gift news New Year 2024 Gift breaking news Sukanaya Samridhi give a lump sum of 65 lakh rupees
Advertisment
Advertisment
Advertisment