New Year 2024 Alert: 1 दिसंबर से पहले सिम खऱीदना बहुत आसान था. कई लोग फर्जी तरीके से सिम खऱीदकर धोखाधड़ी जैसी घटनाओं को अंजाम भी देते हैं. इन सभी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अब नया सिम खऱीदना उतना आसान नहीं है. यदि आपने सिम खऱीदते वक्त नियमो का पालन नहीं किया है तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. साथ ही सिम विक्रेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई के साथ 10 लाख रुपए का जुर्माना निर्धारित किया गया है. नियम 1 दिसंबर से देशभर में लागू हो गया है. लेकिन अभी भी 50 फीसदी सिम विक्रेता हैं जिन्होने वेरिफिकेशन नहीं कराया है...
यह भी पढ़ें : New Year Gift: इन 3 क्रेडिट कार्ड वालों की आई मौज, नए साल पर फ्री मिल रही होटल स्टे सुविधा
इस स्थिति में लगेगा 10 लाख का जुर्माना
दअसल, अब ज्यादातर क्राइम मोबाइल फोन के इर्द-गिर्द ही घूमते हैं. किसी भी बड़े अपराध का खुलासा मोबाइल फोन ही करता है. आपको बता दें कि मोबाइल सिर्फ एक स्टूमेंट होता है. लेकिन उसमें डला सिम संबंधित व्यक्ति की पहचान होता है. अब फर्जी तरीके से सिम खऱीदकर लोग अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उसी पर लगाम लगाने के लिए सिम डीलर वेरिफिकेशन का नियम बनाया गया था. साथ ही जो भी डीलर वेरिफिकेशन नहीं कराएगा. उसे 10 लाख रुपए का जुर्माना भरना होगा. ऐसा नियम दिसंबर से पहले ही बना दिया गया था. साथ ही 1 दिसंबर से इसे पूरे देश में लागू भी कर दिया गया है. यही नहीं सिम खऱीदने वाले को सही जानकारी देनी होगी. यदि वह विक्रेता द्वारा मांगने पर कोई डॅाक्यूमेंट्स फर्जी देता है तो संबंधित व्यक्ति भी जिम्मेदार होगा...
1 आईडी पर 9 सिम लेने का नियम
नियमों के मुताबिक एक पहचान पत्र आईडी पर प्रति व्यक्ति 9 सिम खऱीद सकता है. हालांकि सिम कार्ड को डी-एक्टिवेशन नियम के तहत पहले की तरह एक्टीव नहीं किया जाएगा. डीएक्टीवेट करने के 90 दिनों की अवधि के बाद ही किसी अन्य व्यक्ति को उपलब्ध होगा. साथ ही नए नियमों के मुताबिक सिम कार्ड की संख्या पर भी एक सीमा तय कर दी गई है. व्यक्ति केवल व्यावसायिक कनेक्शन के माध्यम से ही थोक में सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. एक आईडी कार्ड सिर्फ 9 सिम ही खरीदने का प्रावधान है.
HIGHLIGHTS
- ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए सरकार ने किया बदलाव
- सिम वेंडर्स ने नहीं कराया वेरिफिकेशन तो 10 लाख रुपए का लगेगा जुर्माना
- नियम 1 दिसंबर से हो चुका है लागू, 1 जनवरी 2024 से कुछ अन्य नियम होंगे लागू
Source : News Nation Bureau