Advertisment

कीमत कम.. सुविधा ज्यादा! नए साल में IRCTC के साथ करें सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

ये टूर पैकेज नए साल यानि 2024 की तारीख 9 जनवरी से 18 जनवरी तक 9 रात और 10 दिनों तक का रहेगा, जिसमें पर्यटकों को सेकेंड एसी,थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास में यात्रा की सुविधा के साथ-साथ नाश्ता और...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
indian_railways

indian_railways( Photo Credit : social media)

Advertisment

नए साल पर कम कीमत में करें सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन... इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन यानि IRCTC बहुत कम खर्च में शानदारी टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें यात्री योगनगरी ऋषिकेश से चलकर ट्रेन के माध्यम से 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाएंगे. इसके लिए IRCTC  भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन कर रही है, जो योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से चलेगी और ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर से होते हुए भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग तक जाएगी. 

गौरतलब है कि, ये टूर पैकेज नए साल यानि 2024 की तारीख 9 जनवरी से 18 जनवरी तक 9 रात और 10 दिनों तक का रहेगा, जिसमें पर्यटकों को सेकेंड एसी,थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास में यात्रा की सुविधा के साथ-साथ नाश्ता और दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन और एसी/नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा.

ऐसी होंगी सुविधाएं...

बता दें कि, IRCTC  के इस टूर पैकेज में अलग-अलग श्रेणी के अनुसार, ट्रेन में कुल बर्थों की संख्या  767 रहेंगी, इनमें 2 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें) और स्लीपर (कुल 648 सीटें) मौजूद रहेंगी. वहीं एक बार फिर बता दें कि, IRCTC के इस जबरदस्त टूर पैकेज में पर्यटकों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ,  द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. 

वहीं यात्रियों के लिए योग नगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी और ललितपुर स्टेशन्स पर बोर्ड-डीबोर्ड की सुविधा मुहैया कराई गई है. 

किराया कैसा होगा?

1. स्लीपर क्लास (इकोनॉमी श्रेणी)  

अगर आप इस पैकेज को लेते हैं तो, इसमें आप स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज का मूल्य 19000 रुपये प्रति व्यक्ति और 5-11 साल के प्रति बच्चे का किराया 17900 रुपये है.

2. 3एसी क्लास (स्टैंडर्ड श्रेणी)

इस पैकेज में आपको 3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी, जिसका मुल्य 31900 रुपये प्रति व्यक्ति और 5-11 साल के प्रति बच्चे का किराया 30600 रुपये है.

3. 2एसी क्लास (कंफर्ट श्रेणी)

इस पैकेज में आपको 2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी, जिसका मूल्य 42350 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 40800 रुपये है.

Source : News Nation Bureau

IRCTC Tour INDIAN RAILWAYS IRCTC Tour Package Railway tour package bhartiya railway indian railways news hindi
Advertisment
Advertisment