Nikshay Poshan Yojana: केन्द्र सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाती हैं. जिसमें कुछ ऐसी योजनाएं हैं जिनका पात्र लोग जानकारी के अभाव में लाभ नहीं ले पाते. आज हम यहां बात कर रहे हैं निक्षय पोषण योजना की. जिसमें सरकार टीबी के मरीजों को 500 रुपए की आर्थिक मदद हर माह देती है. ताकि उन्हें पोषणयुक्त भोजन मिलता रहे. साथ ही उन्हें दवाईयां लेने में भी कोई परेशानी न हो. खासकर यह योजना देश के ऐसे गरीब लोगों के लिए है, जिन पर टीबी जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए तो दूर चिकित्सक द्वारा बताए गए परहेज के भी पैसे नहीं होते.
यह भी पढ़ें : DDA Flats: अब दिल्ली में घर खरीदने का सपना होगा पूरा, डीडीए लॉन्च करेगा 14000 फ्लैट्स
आहार के चलते हो जाती है मृत्यु
आपको बता दें कि टीबी बहुत ही भयानक बीमारी है. हालांकि देश से अब टीबी गायब होती जा रही है. लेकिन इसके बावजूद भी अभी टीबी के लाखों मरीज देश में मौजूद हैं. निक्षय पोषण योजना ऐसे ही टीबी के मरीजों के लिए है. जिनके पास दवाईयां ही नहीं बल्कि खाने-पीने के पैसे भी नहीं होते. डॅाक्टरों के मुताबिक टीबी के मरीजों के लिए जितनी ज्यादा जरूरी दवाएं होती हैं. उतनी ही जरूरी आहार भी होता है. इसी का ध्यान रखते हुए निक्षय पोषण योजना शुरू की गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने ऐसे लोगों के स्वास्थय की चिंता के लिए ही निक्षय पोषण योजना की शुरुवात की है.
ये हैं आवेदन का तरीका
निक्षय पोर्टल पर कोई भी पात्र और जरूरतमंद टीबी का मरीज रजिस्ट्रेशन कर सकता है. योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक के पास बीपीएल कार्ड भी होना जरुरी है. मरीज के पास एक्सपर्ट चिकित्सकों द्वारा जारी प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड सहित सभी डॅाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है. इसके अलावा विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा जारी डाइट प्रमाणपत्र भी होना चाहिए..
HIGHLIGHTS
- सीधे खाते में भेजी जाती है 500 रुपए की आर्थिक मदद
- टीबी के मरीजों के लिए सरकार ने शुरु की थी योजना
- देश के 12 लाख टीबी के मरीजों को योजना में शामिल करने का लक्ष्य