Advertisment

Noida Traffic Diversion: दशहरा पर बंद रहेंगी नोएडा की ये सड़कें, इन रास्तों से निकलेंगे वाहन

Noida Traffic Diversion: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है उसके मुताबिक, सेक्टर-12-22 और 56 तिराहे से स्टेडियम की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा. सेक्टर-10 और 21 की तरफ से स्टेडियम, 12-22, 56 तिराहे तक वाहन नहीं आ सकेंगे

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Noida Traffic Diversion

Noida Traffic Diversion( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Noida Traffic Diversion: नोएडा में दशहरा के उपलक्ष पर मंगलवार को दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक विभाग ने कई मार्गों पर डायवर्सन किया है जो देर रात तक लागू रहेगा. इसीलिए अगर आप घर से निकल रहे हैं तो इन डायवर्जन पर जरूर ध्यान दें. दशहरा के मौके पर सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 के चारों ओर वाहनों के रास्तों में बदलाव रहेगा. इस दौरान वाहन चालकों को ऑप्शनल रास्तों से निकलना होगा. डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि दशहरा के दिन यातायात से संबंधित कोई भी दिक्कत होने पर लोग हैल्प लाइन नंबर- 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी की

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है उसके मुताबिक, सेक्टर-12-22 और 56 तिराहे से स्टेडियम की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा. सेक्टर-10 और 21 की तरफ से स्टेडियम, 12-22, 56 तिराहे तक वाहन नहीं आ सकेंगे. सेक्टर-8, 10, 11, 12 शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम एवं स्पाईस मॉल की ओर वाहन नहीं आ-जा सकेंगे. सेक्टर-12 स्थित मेट्रो अस्पताल चौराहे से चौड़ा मोड़, एडोब, रिलायंस चौराहे की ओर वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा. सेक्टर-31 और 25 चौराहे से स्पाईस मॉल की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक होगी. सेक्टर-22, 23, 24 कोतवाली से एडोब, रिलायंस चौराहा, सेक्टर-21-25 स्पाईस मॉल चौक की ओर नहीं आ सकेंगे.

यहां देखें ट्रैफिक प्लान

सेक्टर-22, 23 और 54 तिराहे से वाहन एडोब चौराहे की ओर नहीं आ सकेंगे. सेक्टर 20, 21, 25 और 26 जलवायु विहार से सेक्टर-21-25 स्पाईस मॉल की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर-12-22 चौराहे की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. कुछ मार्ग हैं जिनको वैकल्पिक मार्गों के रूप में रखा गया है जिनमें सेक्टर-19 टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे की ओर से सेक्टर-12-22-56 तिराहे की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर-10-21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौराहे से निठारी होकर सेक्टर-31-25 चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेगा.

ये रास्ते रहेंगे खुले

सेक्टर-12-22-56 तिराहे से स्टेडियम चौराहे की ओर वाहन सेक्टर-57 चौराहा, सेक्टर-31-25 चौराहे से जा सकेंगे. सेक्टर-12-22-56 तिराहे से रजनीगंधा चौराहे की ओर जाने वाले वाहन मेट्रो अस्पताल चौराहा, सेक्टर-8, 10, 11, 12 चौराहा, हरौला, झुंडपुरा होकर जा सकेगा. सेक्टर-27 डीएम चौराहे से जलवायु विहार, स्पाईस मॉल, एडोब चौक की ओर जाने वाले वाहन जलवायु विहार चौराहे से सेक्टर-31-25 चौराहा, गिझौड़ चौक होकर जा सकेंगे.

Source : News Nation Bureau

noida news Noida Traffic Police noida traffic diversion Noida Traffic News Noida Traffic Rule latest noida news Noida News Today Traffic Diversion traffic diversion in Noida Traffic Diversion Dussehra Greater Noida News
Advertisment
Advertisment