North East Tour: सस्ते में मिल रहा इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका, IRCTC लॅान्च किया पैकेज

IRCTC Tour: घूमने-फिरने का मौसम चल रहा है. 12 माह के अंदर दिसंबर ऐसा महिना होता है. जब सबसे ज्यादा पर्यटक अपनी पसंदीदा जगह पर जाते हैं. यदि आप देश के पूर्वोत्तर भाग में घूमना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
asam

सांकेतिक फोटो ( Photo Credit : News nation )

Advertisment

IRCTC Tour: घूमने-फिरने का मौसम चल रहा है. 12 माह  के अंदर दिसंबर ऐसा महिना होता है. जब सबसे ज्यादा पर्यटक अपनी पसंदीदा जगह पर जाते हैं. यदि आप देश के पूर्वोत्तर भाग में घूमना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने पूर्वोत्तर के लिए शानदार व किफायती टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें आपको तमाम सुविधाओं का लाभ आईआरसीटीसी की ओर से मिलेगा. यही नहीं  टूर की शुरूआत भी तब होगी जब सर्दियां थोड़ी कम हो जाएगी. यानि फरवरी में टूर की शुरूआत निर्धारित की गई है. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं... 

यह भी पढ़ें : घर खरीदने वालों की हुई चांदी, RBI ने लिया अहम फैसला

यहां घूमने का मिलेगा मौका
पूर्वोत्तर राज्य के टूर पैकेज में आपको  असम के गुवाहाटी, मेघालय के शिलांग, चेरापूंजी, मौलिन्नोंग आदि खूबसूरत जगहों पर घमने का मौका मिलेगा. पैकेज की शुरूआत  10 फरवरी 2024 को होगी. पूरा पैकेज 7 दिन का है जिसमें आपको पूर्वोत्तर के कई फेमस जगहों को देखने का मौका मिलेगा.आपको हर जगह अच्छे एसी होटल में रूकने की सुविधा पैकेज में मिल रही है. लोकल यात्रा के लिए टूरिस्ट बस की सुविधा मिलेगी. टूर पैकेज में ही आपको ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर को शामिल किया गया है. वहीं एक गाइड की व्यवस्था भी की गई है. यही नहीं थ्री स्टार होटल में रुकने की सुविधा भी आईआरसीटीसी की ओर से आपको मिलने वाली है... 

इतना आएगा खर्च
अब बात करते हैं कि यात्रा के लिए आपको कितने पैसे देने होंगे.  यदि आप सिंगल यात्रा का मन बना रहे हैं तो आपको 53,600 रुपये का शुल्क प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा. वहीं डबल ऑक्यूपेंसी पर 47,500 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन लोगों को 44,500 रुपये के हिसाब से शुल्क देना होगा. वहीं बुकिंक के लिए http://tinyurl.com/LTCFPNE पर विजिट करें. या आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा निकटवर्ती कार्यालय में जाकर भी संपर्क किया जा सकता है. आईआरसीटीसी ने इसके अलावा भी कई टूर पैकेज लॅान्च किये हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में जाने का मौका आपको मिल जाएगा. साथ ही कई पैकेज विदेशी टूर के भी लॅान्च किये गये हैं. 

HIGHLIGHTS

  • देश  के पूर्वोत्तर की सैर करने के लिए खर्च करना होगा सिर्फ इतना पैसा
  • आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर पैकेज में मिलेंगी तमाम सुविधाएं
  • खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की  सभी व्यवस्था की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की और रहेंगी

Source : News Nation Bureau

IRCTC North East Tour IRCTC Tournorth east tour north east tour North East Tour details North East Tour package East Tour ex Chennai
Advertisment
Advertisment
Advertisment