रेल यात्री ध्यान दें- 30 मार्च तक इन ट्रेनों की सेवाएं रहेंगी प्रभावित, फटाफट चेक करें लिस्ट

Northern Railway: उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने एक आधिकारिक बयान जारी उन सभी ट्रेनों की जानकारी साझा की है, जिनकी सेवाएं आने वाले दिनों में प्रभावित होंगी.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Northern Railway

Northern Railway( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Advertisment

Northern Railway: भारतीय रेलवे के कई रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य चल रहा है, जिसके कारण आए दिन ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव की खबरें आती हैं. इस कड़ी में उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने एक आधिकारिक बयान जारी उन सभी ट्रेनों की जानकारी साझा की है, जिनकी सेवाएं आने वाले दिनों में प्रभावित होंगी. बता दें उत्तर रेलवे के सिरसा रेलवे स्टेशन (Sirsa Railway Station) पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसके कारण हरियाणा से गुजरने वाली ट्रेन सेवाओं के रूट में बदलाव रहेगा.

यह भी पढ़ेंः EPFO scheme: 31 मार्च तक कर दें बेरोजगार रजिस्ट्रेशन, EPFO दे रहा नौकरी का मौका

इन ट्रेनों के रूट में रहेगा बदलाव 
ट्रेन संख्या- 04572 धुरी-सिरसा स्पे शल ट्रेन 30 मार्च 2022 तक हिसार से सिरसा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
ट्रेन  संख्या- 04573 सिरसा-लुधियाना स्पेेशल ट्रेन 30 मार्च 2022 तक  सिरसा से हिसार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
ट्रेन  संख्या- 04782 रेवाड़ी-बठिंडा स्पेलशल ट्रेन 30 मार्च 2022 तक हिसार से बठिंडा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
ट्रेन  संख्या- 04781 बठिंडा-रेवाड़ी स्पे‍शल ट्रेन 30 मार्च 2022 तक  बठिंडा से हिसार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
ट्रेन  संख्या- 14086 सिरसा-तिलक ब्रिज एक्सेप्रेस 30 मार्च 2022 तक  हिसार से सिरसा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
ट्रेन  संख्या- 14085 तिलक ब्रिज-सिरसा एक्स्प्रेस 29 मार्च 2022 तक हिसार से सिरसा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
ट्रेन  संख्या- 14731 दिल्ली् जंक्शन-बठिंडा एक्सरप्रेस ट्रेन 29 मार्च 2022 तक हिसार से बठिंडा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या- 14732 बठिंडा-दिल्लीर जंक्शन एक्स्प्रेस 30 मार्च 2022 तक  बठिंडा से हिसार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
इसके अलावा रेल यात्री रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर ट्रेन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • 30 मार्च तक रहेंगी ट्रेन सेवाएं प्रभावित
  • उत्तर रेलवे ने ट्रेन से जुड़ी जानकारी की साझा
northern railway Northern Railway news उत्तर रेलवे Northern Railway trains Northern Railway trains details Northern Railway update उत्तर रेलवे न्यूज़ उत्तर रेलवे ट्रेन
Advertisment
Advertisment
Advertisment