केन्द्र की मोदी सरकार ने 16 मार्च से बच्चों के लिए वैक्सीनेशन खोल दिया है. अब 12 साल से 16 साल के बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. लेकिन ऐसे में कुछ के सामने आधार कार्ड न होना परेशानी का सबब बन गया था. अब उसका भी तोड़ सरकार ने निकाल लिया है. कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके आप बिना आधार के भी वैक्सीनेशन करा सकते हैं. आपको बता दें कि केवल बुधवार के ही दिन 4 लाख से ज्यादा बच्चों ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. बच्चों की वैक्सीनेशन शुरू होते ही हेल्थ सेंटरों पर फिर से भीड़ जुटना शुरू हो गई है. आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस
यह भी पढ़ें : LPG सिलेंडर के दाम हुए 660 रुपए, इन्हें मिलेगा फायदा
आपको बता दें कि 12 से 14 साल तक के बच्चों को Corbevax वैक्सीन की दो डोज लगाई जाएगी. केवल बुधवार के ही दिन 4 लाख से ज्यादा बच्चों ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन, बहुत से बच्चे वैक्सीन के लिए आवेदन इसलिए नहीं कर पा रहे हैं क्यों कि उनके पास आधार कार्ड नहीं. अगर आपके बच्चे का भी अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. इसके लिए सरकार ने कुछ वैकल्पिक व्यवस्था बना रखी है. जिसकी मदद से आप अपने बच्चों को बिना आधार के भी वैक्सीनेशन करा सकते हैं.
ये है तरीका
आधार के अलावा इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
पैन कार्ड
पासपोर्ट
विकलांगता पहचान पत्र
राशन कार्ड में बच्चे का नाम
स्कूल की आईडी
इस तरह बच्चे करा सकते हैं Cowin पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन-
-रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप www.cowin.gov.in पर क्लिक करें.
-इसके बाद Register/Sign In ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें.
-इसके बाद ओटीपी डालकर बच्चे का रजिस्ट्रेशन करें.
-फिर इसके बाद Add Member ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद बच्चे नाम, उम्र, लिंग और जन्म का साल आदि जानकारी फिल करें.
-इसके बाद इसे Confirm कर दें. आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
-फिर Slot Booking के अनुसार बच्चे और एक आईडी प्रूफ लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और वैक्सीन लगवाएं.
HIGHLIGHTS
- CoWIN पोर्टल पर बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- आधार कार्ड की नहीं होगी कोई जरूरत, ये अपनाएं तरीका
Source : News Nation Bureau