Advertisment

अब cowin-app पर आसानी से जोड़ें  पासपोर्ट की डिटेल, जानिए क्या होगा फायदा?

कोविन पोर्टल  ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूजर्स को कोविड-19 वैक्सीनेशन डॉक्यूमेंट्स को पासपोर्ट से जोडऩे में सक्षम बनाने का काम शुरू कर दिया है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Cowin App

Cowin App( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविन पोर्टल (cowin-app) ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूजर्स को कोविड-19 वैक्सीनेशन डॉक्यूमेंट्स ( Corona Vaccination )  को पासपोर्ट से जोडऩे में सक्षम बनाने का काम शुरू कर दिया है. इस क्रम में आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App)ने डॉक्यूमेंट्स में पासपोर्ट डिटेल्स को अपडेट या सही करने का प्रोसेस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (micro-blogging site twitter) के साथ शेयर किया है. जिसके चलते अब आप अपने टीकाकरण प्रमाणपत्र में अपना पासपोर्ट नंबर अपडेट कर सकते हैं. सरकार की ओर से बताया गया कि कोरोना वायरस वैक्सीनेशन डॉक्यूमेंट्स में पासपोर्ट डिटेल को जोडऩे या सही करने संबंधी गाइडलाइन ऑनलाइन शेयर की गई है.

क्या है पूरी प्रक्रिया- 

  • सबसे पहले कोविन का ऑफिशियल पोर्टल खोलें
  • पोर्टल में अपनी आईडी के साथ लॉग इन करें
  • अब रेज एंड इश्यू विकल्प का चुनाव करे
  • इसके बाद पासपोर्ट विकल्प पर क्लिक करें और व्यक्ति का चुनाव करें
  • अपना पासपोर्ट नंबर दर्ज करें
  • डिटेल जमा करें

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद यूजर का नया अद्यतन डॉक्यूमेंट तुरंत ही प्राप्त होगा. अगर डॉक्यूमेंट और पासपोर्ट पर आपके पर्सनल डिटेल मैच न करते तो आप पोर्टल पर सुधार के लिए अनुरोध करें. 

क्या है पर्सनल डिटेल एडिट करने का तरीका-

  • सबसे पहले कोविन की ऑफिशियल वेबसाइट www.cowin.gov.in. पर जाएं
  • रेज एन इश्यू विकल्प चुनें
  • प्रमाण पत्र में सुधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और उस शख्स का चुनाव करें जिसकी डिटेल यूजर ड्रॉप-डाउन मेनू में चेंज करना चाहते हैं.
  • इसके बाद उन विकल्पों पर भी क्लिक करें जिनको सुधारा जाना है. 
  • सबमिट पर क्लिक करें

भारत में कोविड के 50,040 नए मामले सामने आए

भारत में कोविड के 50,040 नए मामले सामने आए हैं, जो शनिवार की तुलना में थोड़ा ज्यादा हैं. साथ ही, पिछले 24 घंटों में 1,258 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को साझा किए गए. भारत में बुधवार को तीन करोड़ से ज्यादा कोविड मामलों को पार करने के साथ ही कुल मामले बढ़कर 3,02,33,183 हो गए. पिछले दो महीनों में यह लगातार दसवां दिन है जब मरने वालों की संख्या 2,000 के नीचे रही है. भारत, अमेरिका के बाद कोविड के तीन करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज करने वाला दूसरा देश बन गया है. भारत ने पिछले 50 दिनों में कोरोना के लगभग एक करोड़ मामले जोड़े हैं.

HIGHLIGHTS

  • कोविड-19 वैक्सीनेशन डॉक्यूमेंट्स  को पासपोर्ट से जोडऩे का काम शुरू
  • Arogya Setu App ने पासपोर्ट डिटेल्स अपडेट करने का प्रोसेस twitter के साथ शेयर किया
  • भारत में कोविड के 50,040 नए मामले सामने आए हैं, जो शनिवार की तुलना में थोड़ा ज्यादा
corona-vaccination passport cowin app
Advertisment
Advertisment