Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए अब राहत भरी खबर सामने आई है. क्योंकि सरकार नई टेक्नोलॅाजी (new technology) लेकर आ रही है. जिसके बाद इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) की कीमत बेहद कम हो जाएगी. या यूं कहें की पेट्रोल-डीजल वाहनों (petrol-diesel vehicles) के लगभग बराबर हो जाएगी. आपको बता दें कि Auto कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन में लीथियम बैटरी (lithium battery) की जगह (Sodium Ion Battery) का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है. सोडियम आयन बैटरी की कीमत लीथियम बैटरी से करीब 100 गुना कम पड़ती है. यानी इस बैटरी का इस्तेमाल होते ही इलेक्ट्रिक वाहनों की लगात बहुत ही कम हो जाएगी. इसके संकेत केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) दे चुके हैं. यही नहीं उन्होने नई टेक्नोलॅाजी को उम्दा तकनीक भी बताकर तारीफ भी की है.
यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: इंतजार खत्म, अब 3 अगस्त को खाते में क्रेडिट होंगे 40,968 रुपये
बहुत सस्ती है सोडियम बैटरी
आपको बता दें कि साल 2012 के दौरान लीथियम बैटरी की कीमत करीब 4800 डॉलर प्रति टन था, जो आज के वक्त में करीब 85 हजार डॉलर प्रति टन हो गया है. वहीं, सोडियम हाइड्रॉक्साइड की कीमत करीब 900 डॉलर प्रति टन है. साथ ही दुनिया में लीथियम की तुलना में सोडियम का भंडार सैकड़ों गुना अधिक है. यानी सस्ता होने के साथ प्रचुर मात्रा में सोडियम की उपलब्धता इसे भविष्य का पावर हाउस बना सकता है. जिसके चलते इलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाली बैटरी सोडियम होगी तो वाहनों के बनाने में आने वाली कॅास्ट काफी घट जाएगी. जिसका सीधा असर वाहनों की कीमत पर पड़ेगा. ऑटो एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन की लगात में बैटरी का कॉस्ट लगभग 50 फीसदी है. यानी 5 लाख रुपये की अगर गाड़ी है तो उसमें बैटरी की लागत 2 से 2.5 लाख रुपये है. यानी अगर इसका इस्तेमाल कार में शुरू हो जाएगा तो 5 लाख रुपये की कार 3 लाख रुपये में मिलना शुरू हो सकता है.
कब आ सकती है मार्केट में
जानकारी के मुताबिक सोडियम का दुनिया भर में खूब भंडार है और वह बेहद सस्ता है, लेकिन इसका इस्तेमाल एकदम से शुरू करना मुश्किल है. ऐसा इसलिए कि लीथियम की तुलना में सोडियम आयन बैटरी कम ऊर्जा स्टोर करती है. इसके चलते कार में बड़ी बैटरी लगाने होगी, जिससे गाड़ी का वजन काफी बढ़ जाएगा. यानी, यह उपयुक्त नहीं होगा. इसके साथ ही लीथियम आयन बैटरी की तुलना में सोडियम की बैटरी उम्र भी कम होती है. वैज्ञानिक अब शोध कर रहे हैं कि कब तक बैटरी को इलेक्ट्रिक वाहनों में असंबल किया जा सकता है. इसकी कंपनियों या सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है. लेकिन बताया जा रहा है कि बहुत जल्द मार्केट में सोडिय बैटरी युक्त सस्ती कार आ जाएगी.
HIGHLIGHTS
- कुछ ही दिनों में Auto कंपनियां ला रही यह नई टेक्नोलॉजी
- जिसके बाद पेट्रोल वाहनों से सस्ती हो जाएगी इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत
- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नई टेक्नोलॅाजी को बताया उम्दा
Source : News Nation Bureau