Advertisment

अब गुजरा जमाना हो जाएगा फास्टैग , हाईवेज से टोल-नाके हटाने की तैयारी

New Rule: अगर आप भी फास्टैग से परेशान हो चुके हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि बहुत जल्द फास्टैग गुजरा जमाना होने वाला है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Fastag 1

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : google)

Advertisment

New Rule:  अगर आप भी फास्टैग से परेशान हो चुके हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि बहुत जल्द फास्टैग गुजरा जमाना होने वाला है. सूत्रों का दावा है कि 23 जुलाई  को पेश होने वाले बजट सत्र में फास्टैग को लेकर भी चर्चा होने की संभावनाएं हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अब हाईवेज से टोल नाकों को हटाने की तैयारी की जा रही है. क्योंकि फास्टैग व्यवस्था लोगों को सुविधा कम और चूना ज्यादा लगा रही है. परिवहन  मंत्री नितिन गडकरी पहले ही फास्टैग को लेकर चर्चा कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि अब दूसरे फॅार्मुले से फास्टैग कटेगा.. इसके  लिए परिवहन मंत्रालय में काफी दिनों से ट्रायल भी चल रहा है. 

यह भी पढ़ें : Gold Price Today: शादियां शुरू होते ही रिकॅार्ड सस्ता हुआ सोना, सिर्फ 39500 रुपए प्रति तौला में करें खरीदारी

जितना यूज उतने पैसे
नई तकनीक के मुताबिक यात्रा के हिसाब से ही वाहन चालक से पैसे वसूले जाएंगे. यानि प्रत्येक गाड़ी में जीपीएस सिस्टम (GPS system) लागू किया जायेगा. जिसे गाड़ी मालिक के अकाउंट्स से लिंक किया जाएगा. जितने किमी आपकी गाड़ी हाईवे पर चलेगी उतने ही पैसे आपके अकाउंट्स से काट लिए जाएंगे. इसका उद्देश्य यात्रियों की जेब पर पड़ने वाले टेक्स को कम करना है. ताकि यात्रियों की जेब से फिक्स चार्ज न काटना पड़े. हालांकि ये सिस्टम कब से शुरू होगा, इसका पता बजट सत्र के बाद ही चलेगा. फिलहाल सूत्रों का कहना है कि 23 जुलाई को इस पर चर्चा हो सकती है. 

कट जाता है ज्यादा चार्ज
दरअसल, अभी तक जो देश के हाईवेज पर टोल नाके लगाए गए हैं. उन पर फास्टैग के माध्यम से टोल वसूला जाता है. लेकिन कई बार व्यक्ति टोल रोड का यूज कम करता है. लेकिन चार्ज उसको पूरा देना होता है. जिससे लोगों को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है. उदाहरण के तौर पर दिल्ली मेरठ हाइवे को ही ले लीजिये यदि आप हाईवे पर मुरादनगर से चढे तो आपको फिर भी 90 रुपए ही टोल के भरने होंगे. जिससे कुछ लोगों ने तो हाईवे से चलना ही बंद कर दिया है. नई व्यवस्था के तहत आपके अकाउंट्स से सिर्फ उतने ही पैसे कटेंगे, जितना आपने हाईवे का यूज किया है. यानि मुरादनगर से मेरठ की दूरी यदि 25 किमी है तो प्रति किमी के हिसाब से 25 रुपए ही आपको बैंक अकाउंट से काटे ऑटोमेटिक कट जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • जितनी यात्रा उतना ही टोल किया जाएगा वसूल
  • 1 रुपए प्रतिकिमी की दर से कटेंगे अकाउंट से पैसे 
  • अभी तक कम यात्रा पर भी देना पड़ता है फिक्स चार्ज

Source : News Nation Bureau

hindi news national news india-news Utility News fastag gps satellite
Advertisment
Advertisment
Advertisment