अगर आप नोएडा एनसीआर (Noida NCR) में रहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि नोएडा हो या दिल्ली सबसे से ज्यादा दिक्कतें पार्किंग को लेकर होती है. कई बार सड़क पर ही कार पार्क करके सामान खरीदने जाना पड़ता है. इस टेंशन से अब आपको मुक्ति मिल जाएगी. क्योंकि नोएडा अथॉरिटी
(Noida Authority)ने इसका तोड़ निकाल लिया है. अब आपको घर से निकलने से पहले ही ऑनलाइन मोबाइल पर पार्किंग स्लॅाट (parking slot) बुक करना है. इसके बाद बुकिंग मिलने पर अपना वाहन बिना रोक-टोक के संबंधित स्थान पर जाकर पार्क कर देना है. नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋतु महेश्वरी ने बताया कि उन्होने समस्या को ध्यान में रखते हुए नोएडा अथॉरिटी पार्क स्मार्ट' ऐप लांच किया है. नोएडा प्राधिकरण पार्किंग स्मार्ट' ऐप है तो आपको पार्किंग ढूंढने में दिक्कत नहीं होगी. आप कहीं से भी बैठकर शहर में पार्किंग ढूंढ सकते हैं.
यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: अब सरकारी कर्मचारियों के आए अच्छे दिन, खाते में क्रेडिट होंगे 1,50 लाख रुपए
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होने बताया कि ऐप डाउनलोड करने के बाद उपयोगकर्ता को पंजीकरण कराना होगा. उपयोगकर्ता के मोबाइल पर ओटीपी नंबर आएगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा. उन्होंने बताया कि पंजीकरण के दौरान आपको अपने एक वाहन की जानकारी ऐप पर अपलोड करनी होगी. उसके बाद आप नोएडा प्राधिकरण स्मार्ट पार्किंग ऐप का घर बैठकर फायदा ले सकते हैं. यही नहीं आप एप्लिकेशन पर यह भी तय कर सकते हो कि आपको कितनी देर के लिए पार्किंग चाहिए.
जितना समय आपको पार्किंग यूज करना है उतना ही भुगतान आप ऑनलाइन कर सकते हैं.
पार्किंग शुल्क
सेक्टर-1,3,5,16-ए में चारपहिया वाहन के लिए पार्किंग की दो घंटे की दर 20 रुपये होगी. उसके बाद यह 10 रुपये प्रति घंटा अधिकतम 80 रुपये तक होगी. दोपहिया वाहन के लिए दो घंटे का पार्किंग शुल्क 10 रुपये उसके बाद 5 रुपये घंटा अधिकतम 40 रुपये होगा. सेक्टर-18 पार्किंग की दरें चारपहिया वाहन दो घंटे के लिए - 30 रुपये उसके बाद 10 रुपए प्रति घंटा. इस तरह से पूरे शहर के लिए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है. आप अपने मोबाइल पर नोएडा अथॉरिटी पार्क स्मार्ट' ऐप स्टॅाल कर सकते हैं
Source : News Nation Bureau