Sugarcane Farmer Facility: उत्तर प्रदेश के गन्ना किसनों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार ने गन्ना किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए टोल फ्री कंट्रोल रूम की शुरुआत की है. यही नहीं इस कंट्रोल रूम को सभी आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा गया है. ताकि किसानो को तत्काल प्रभाव से सही जानकारी मिल सके. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कंट्रोल रूम को तुरंत चालू करने के निर्देश जारी किये गए हैं. साथ ही कॅाल सेंटर पर 24 घंटे किसानों को सुविधा देने के लिए कहा गया है. कंट्रोल रूम में ही गन्ने से जुड़े विशेषज्ञ भी गन्ना किसानों की समस्याओं का त्वरित निवारण करेंगे.
यह भी पढ़ें : EPFO: देश के 6 करोड़ पीएफ सब्सक्राइबर्स की आई मौज, इतनी बढ़कर हो जाएगी पेंशन
टोल फ्री नंबर जारी
सरकार ने टोल फ्री नंबर 1800-121-3203 जारी कर दिया है. जिस पर गन्ना किसान खेती-किसानी से जुड़ी किसी समस्या के बारे 24 घंटे किसी भी समय बात कर सकते हैं. कॅाल सेंटर में कॅालर्स को भी गन्ना संबंधी ट्रेनिंग दी गई है. ताकि किसान को सही जानकारी मुहैया हो सके.
संबंधित टोल फ्री नंबर पर गन्ना किसान सट्टा, कैलेंडर, पर्ची से जुड़ी सभी जानकारी पा सकते हैं. इसके लिए आपको अपना खाता नंबर कॅालर को बताना होगा. इसके बाद सारी जानकारी कंट्रोल रूम से आपको प्राप्त हो जाएगी. अब आपको गन्ना समिति के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी.
दरअसल, अभी तक गन्ना किसान सट्टे व पर्चियों से जुड़ी जानकारी पाने के लिए संबंधित शुगर मिल से जुड़ी समिति के चक्कर लगाते थे. जिसमें कई बार वहां के कर्मचारी किसानों को सही जानकारी नहीं दे पाते थे. इसके लिए उन्हें अपना काम तक छोड़ना पड़ता था. लेकिन टोल फ्री नंबर जारी होने के बाद किसानों की सभी समस्याएं घर बैठे मिल जाएंगी. किसान अपने खेत से भी टोल फ्री नंबर पर कॅाल किसी भी जानकारी को ले सकते हैं. कन्ट्रोल रूम कार्मिकों द्वारा 24X7 सुविधा दी जाएगी.
एक्सपर्ट देंगे जानकारी
जानकारी के मुताबिक टोल फ्री नंबर पर कंट्रोल रूम में जो कॅालर बैठेंगे वे पूरी तरह से गन्ने से जुड़ी सभी जानकारियों में निपुण होंगे. इसके लिए उन्हें समय-समय पर विशेषज्ञों द्वारा सेमिनार कर ट्रेनिंग भी दी जाएगी. यही नहीं कॅाल सेंटर में ज्वाइनिंग के लिए ही कृषि एक्सपर्ट रखे गए हैं.ताकि खेती-किसानी और गन्ने से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल सके.
HIGHLIGHTS
- सरकार ने गन्ना किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बनाया कंट्रोल रूम
- सिर्फ एक कॅाल पर हो जाएगा किसानों की सभी समस्याओं का समाधान