Advertisment

अब शादीशुदा लोग होंगे मालामाल, मिलेंगे 1.12 करोड़ रुपये

married scheme: अगर आपकी शादी हो गई है, तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि शादीशुदा लोगों (married people)को सरकार मालामाल करने जा रही है. ऐसे लोगों के लिए ऐसी सेविंग स्कीम (savings scheme)लॅान्च की गई है. जो पत्नी को पूरी तरह आत्मनिर्भर बना देगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
money

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

married scheme: अगर आपकी शादी हो गई है, तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि शादीशुदा लोगों (married people)को सरकार मालामाल करने जा रही है. ऐसे लोगों के लिए ऐसी सेविंग स्कीम (savings scheme)लॅान्च की गई है. जो पत्नी  को पूरी तरह आत्मनिर्भर बना देगी. स्कीम के तहत एकमुश्त धनराशि ही नहीं, बल्कि हर माह 45 हजार रुपये पेंशन मिलने का भी प्रावधान है. दरअसल, न्यू पेंशन सिस्टम (एनपीएस) (new pension system)में निवेश कर आप हर माह 44,793 रुपये कमा सकते हैं. यदि आप भी इस स्कीम के लिए पात्र हैं तो बिना देर करे आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि एनपीएस में निवेश करने पर आपको सालाना 10 प्रतिशत रिटर्न मिलता है. ऐसे में जब आपकी उम्र 60 साल की होगी तब आपकी पत्नी के अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : SIM Card Rule: आज से बंद हो जाएंगे ये सिम-कार्ड, सरकार ने बदले नियम

दरअसल, यह स्कीम पत्नी को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ही सरकार ने शुरु की है. जिससे आपकी बुढ़ापे की टेंशन पूरी तरह खत्म हो जाएगी. क्योंकि जब आपकी उम्र 60 साल होती है ये स्कीम जब आपको पैसे देना शुरु करती है. इतना ही नहीं, वह अपने पैसे से कुछ बिजनेस भी शुरू कर सकती है. इसके माध्यम से रेगुलर इनकम आती रहेगी और पति-पत्नी की भविष्य बेहतर होगा. स्कीम से जुड़ने के लिए किसी भी नजदीकी डाकघर में जाकर पत्नी के नाम से न्यू पेंशन सिस्टम अकाउंट खोल सकते हैं.

एक हजार रुपये में खुलवाएं खाता
न्यू पेंशन सिस्टम के तहत नया खाता खुलवाने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. मात्र एक हजार रुपये में आप इस योजना के तहत खाता खुलवा कर लाभ उठा सकते हैं. 60 वर्ष की उम्र में जब आपका खाता का समय पूरा हो जाएगा तो आपको इसका लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि अगर आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है और आप उनके एनपीएस अकाउंट में हर महीने पांच हजार रुपये का निवेश करते हैं तो उम्र 60 साल तक उनके अकाउंट में 1.12 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे.  उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे. साथ ही इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन मिलने लगेगी.

HIGHLIGHTS

  • पत्नी के नाम के इस खाते से मालामाल होगा परिवार 
  • पत्नी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लेकर आई शानदार स्कीम 
  • छोटी सी बचत के बाद ही हर माह मिलेंगे 44,793 रुपये 

Source : News Nation Bureau

Government scheme new pension scheme married scheme married savings scheme regular income Scheme to make wife self-sufficientnational pension scheme Good Returns Tax regular income post retirement
Advertisment
Advertisment
Advertisment