Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब आगरा केंट से मेमू स्पेशल नहीं चलेगी. क्योंकि रेलवे ने कुछ अहम बदलाव किया है. जिसके बाद वह ट्रेन चलना संभन नहीं था. इसलिए मेमू स्पेशल को रोक दिया गया है. आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से आगरा कैंट-बांदीकुई-आगरा कैंट मेमू स्पेशल के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव किया जा रहा है. यह ट्रेन अब ईदगाह-बांदीकुई-ईदगाह के मध्य संचालित की जाएगी. ट्रेन संख्या 01903, ईदगाह-बांदीकुई मेमू स्पेशल रेल सेवा दिनांक 06.06.22 से संचालित की जाएगी. इसलिए मेमू के यात्री पहले से अलर्ट होकर विकल्प चुनकर परेशानी से बच सकते हैं.
यह भी पढ़ें : अब महंगे गैस सिलेंडर से मिलेगी मुक्ति, सिर्फ 645 रुपये मिलेगा LPG सिलेंडर
आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के मुताबिक ट्रेन संख्या 01903, ईदगाह-बांदीकुई मेमू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.06.22 से ईदगाह से 09.35 बजे रवाना होकर बिचपुरी स्टेशन पर परिवर्तित समय 09.47/09.48 बजे आगमन/प्रस्थान कर निर्धारित समय पर बांदीकुई पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01904, बांदीकुई-ईदगाह मेमू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.06.22 से बांदीकुई से अपने निर्धारित समय से रवाना होकर 17.00 बजे ईदगाह पहुंचेगी. इस रेलसेवा के अन्य स्टेशनों पर संचालन समय एवं ठहराव में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें : शादीशुदा लोगों की फिर आई मौज, सरकार से मिलेंगे 10,000 रुपए प्रतिमाह
आपको बता दें जिस मेमू ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया हैृ. उसमें प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते थे. इससे उन यात्रियों को जरूर थोड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी. हालाकि वे यात्री विकल्प चुनकर अपने गणत्व्य तक पहुंच सकते हैं.
Source : News Nation Bureau