Advertisment

अब ऑनलाइन खरीदारी हुई और सुरक्षित, आरबीआई ने Card tokenisation की प्रक्रिया को बनाया आसान

अब ऑनलाइन खरीदारी हुई और सुरक्षित, आरबीआई ने Card tokenisation की प्रक्रिया को बनाया आसान

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
card debit

card debit( Photo Credit : social media)

Advertisment

इस साल अक्टूबर माह में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर के कार्ड ऑन फाइल टोकनाइजेशन क्रिएशन फैसिलिटी (Card Tokenisation Creation Facility) की सुविधा का प्रस्ताव पेश किया था. अब इस सुविधा को आरंभ कर दी गई है. इसकी सूचना में 20 दिसंबर 2023 को आरबीआई की ओर से की गई. अब इस सुविधा को को बैंक स्तर पर पहुंचाया गया है. अब इसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा. ये अब आसानी से ऑनलाइन  पेमेंट कर सकेंगे. इसके अतिरि​क्त जल्द ही इस सुविधा को कई ई-प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा. आरबीआई ने एक  प्रेस रिलीज में कहा कि अब कार्ड जारी करने वाले बैंक या वित्तीय संस्था कार्ड ऑन फाइल टोकनाइजेशन की   सुविधा देने में सक्षम होंगे. यह कार्ड मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी जारी किया जाएगा. 

कार्ड टोकनाइजेशन है क्या?

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को लेकर ग्राहक अपने कार्ड की सारी जानकारी वेबसाइट को देनी होती है. इस तरह से डेटा के चोरी होना या इसका गलत उपयोग करने का चांस ज्यादा होता है. उपभोक्ता को अधिक सुरक्षा देने के लिए  कार्ड टोकन सुविधा को आरंभ की गई है. इसमें ग्राहकों के सभी डेटा का सुरक्षित किया जाता है. यह डेटा चोरी के केस को कम कर सकता है. यह ट्रांजेक्शन की संख्या में बढ़ोतरी करता है. 

Source : News Nation Bureau

Card Tokenisation
Advertisment
Advertisment
Advertisment