Indian Railways: अगर आप रेल में यात्रा करते रहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नियमों में बदलाव किया है. जिसके बाद देश की लगभग 72 ट्रेनों में कंफर्म टिकट यात्रियों को दिया जाएगा. इसके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC)ने ट्रेनों में कोच बढ़ाने जा रही है. रेलवे के इस कदम से ट्रेन टिकट को बुक करते समय सीट कंफर्म होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी. उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन (North Western Railway Zone) ने 36 जोड़ी यानी कुल 72 ट्रेनों में 81 डिब्बों को बढ़ाने का ऐलान किया है. जिसके बाद गर्मियों की छुट्टियों में पड़ने वाली सीटों की किल्लत काफी हद तक ठीक हो जाएगी. इसलिए आप बिना चिंता करें गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का आनंद ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें : EPFO: अब पीएफ खाता धारकों को होगा 7 लाख रुपए का फायदा, जल्द कराएं ये जरूरी काम
अतिरिक्त कोच लगने वाली कुछ मुख्य ट्रेनें
गाड़ी संख्या 22481/22482 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में 1 मई 2022 से 1 जून 2022 तक 2 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है. वहीं जोधपुर से बान्द्रा टर्मिनस जाने वाली गाड़ी संख्या 12479/12480 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर में 4 मई 2022 से 3 जून 2022 तक ट्रेन के डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है. इसमें 2 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी. भिवानी से कानपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 14724/14723, भिवानी-कानपुर-भिवानी में 1 मई से 1 जून के बीच डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है. इसमें 1 थर्ड एसी और द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों को बढ़ाया जाएगा.
गाड़ी संख्या - 20473/20474, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला, इस ट्रेन में 1 मई से 1 जून के बीच के बीच डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोत्तरी की जाएगी. इसमें 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. गाड़ी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी, इस ट्रेन में 1 मई से 3 जून के बीच डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है. इसमें 1 थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. गाड़ी संख्या - 12990/12989, अजमेर-दादर-अजमेर, इस ट्रेन में 1 मई से 30 मई के बीच डिब्बों की संख्या को अस्थाई तौर पर बढ़ाया जाएगा. इसमें 1 थर्ड एसी के डिब्बे की संख्या की बढ़ोत्तरी होगी.