PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) की 11वीं किस्त (11th installment)को लेकर अभी भी पेच फंसा है. क्योंकि कुल पात्र किसानों में से लगभग 20 प्रतिशत लोगों की किस्त अभी भी उनके खाते में नहीं पहुंची है. उनके लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. विभागीय जानकारी के मुताबिक जिनके खाते में अभी तक भी प्रधानमंत्री सम्मान निधि के 2000 रुपए नहीं पहुंचे हैं उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है. उन्हें कुछ जरूरी काम करने होंगे. जिसके बाद उनकी 11वीं किस्त खाते में क्रेडिट हो जाएगी. क्योंकि कई ऐसी वजह हैं. जो आपकी 11वीं किस्त न आने का बड़ा कारण है.
यह भी पढ़ें : अब इन लोगों की आई मौज, सरकार खाते में क्रेडिट करेगी 1000-1000 रुपए
आपको बता दें कि सरकार ने 31 मई 2022 को 11वीं किस्त जारी कर दी है. अगर आपने पीएम किसान योजना के लिए आवेदन किया है, लेकिन खाते अभी तक 11वीं किस्त की रकम नहीं भेजी गई है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. अगर आपने बैंक खाते की जानकारी गलत दी है. साथ ही अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराया है, इसके अलावा अगर फॉर्म भरते वक्त कोई गलती कर दी है या फिर आधार नंबर और अन्य दस्तावेज की जानकारी सही नहीं भरी गई है तो इन परिस्थितियों में 11वीं किस्त नहीं जारी की जाएगी.
अगर इस दौरान आपको किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप टोल फ्री नंबर 011-24300606 और हेल्पलाइन नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही pmkisan-ict@gov.in पर भी अपनी समस्या के बारे में जानकारी दे सकते हैं. साथ ही 31 जुलाई तक याद से ई-केवाईसी जरूर करा लें. नहीं तो इसके बावजूद भी 11वीं किस्त लटक सकती है.