Banking facilities: भारत का सबसे बड़ा बैंक अब आपके घर पहुंचेगा. जी हां सुनने में जरूर अटपटा लग रहा होगा. लेकिन ये सच्चाई है. क्योंकि भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने डोरस्टेप सेवाएं शुरू की हैं. जिसके तहत यदि आपका घर बैंक से 5 किमी के दायरे में है तो बैंक कर्मचारी आपको सेवाएं देने के लिए घर ही बहुंचेगा. हालाकि इसके लिए आपको कुछ मिनिमम चार्जेज जरूर चुकाने होंगे. ये सुविधा बैंक ने कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए शुरू की है. जो बैंक जाने असमर्थ हैं. डोरस्टेप सुविधा के तहत आप कैश जमा करने से लेकर निकालने तक व चैक ड्राफ्ट करने तक सभी काम कर सकते हैं. हालाकि बैंकिंग के बेसिक काम ही आप घर से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : 1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी BS4 मानक वाली डीजल कार, सरकार ने सुझाया ये तरीका
टोल फ्री नंबर पर करना होगा कॅाल
एसबीआई के डोरस्टेप सेवाओं को लाभ लेने वाले पात्र ग्राहकों को टोल फ्री नंबर पर कॅाल कर बैंक सूचना देनी होगी. इसके बाद बैंक कर्मचारी आपके दरवाजे पहुंचेगा और आपको डोरस्टेप के अंतरगत आने वाली सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. हालाकि इस सेवा के तहत आप सिर्फ 20,000 ही जमा कर सकते हैं. साथ ही इतना ही कैश आप निकाल भी सकते हैं. इसके लिए आपको सर्विस चार्ज 60 रुपये और फाइनेंशियल सर्विस के लिए 100 रुपये देने होंगे. साथ ही इस पैसे पर जीएसटी भी लगाया जाएगा.
आपको बता दें कि कोरोना महामारी में सुविधा बैंक ने शुरू की थी. लेकिन महामारी के बाद बंद कर दी थी. लेकिन अब आरबीआई की अनुमति के बाद डोरस्टेप सेवा को फिर से शुरू करने की बात कही गई है. हालाकि ये सेवा उन्ही लोगों को मिलेगी, जिनका घर बैंक से महज 5 किमी दूर है. इसके ज्यादा दूरी वाले लोग इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकेंगे. हालाकि डोरस्टेप सेवा देने का मकसद सीनियर सिटीजन व दिव्यांगों को बेहतर बैंकिंग सेवा देना था. लेकिन अब इसे बढ़ाया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- खाता खुलवाने से लेकर कैश निकालने तक सभी सुविधा मिलेंगी घर पर
- टोल फ्री नंबर पर कॅाल कर ले सकते हैं बैंकिंग सेवाओं का लाभ