Advertisment

अब बिजली का बिल हो जाएगा आधा, मार्केट में आया सोलर एनर्जी से चलने वाला मोसेटा एसी

Solar Energy Ac: गर्मी लगातार सितम ढहा रही हैं, छत में लगने वाले फैन व कूलर गर्म हवा फेंकने लगे हैं. ऐसे में गर्मी भगाने के लिए सिर्फ एक ही सहारा बचता है. जिसे एयर कंडीशनर कहा जाता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
AC

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Solar Energy Ac: गर्मी लगातार सितम ढहा रही हैं, छत में लगने वाले फैन व कूलर गर्म हवा फेंकने लगे हैं. ऐसे में गर्मी भगाने के लिए सिर्फ एक ही सहारा बचता है. जिसे एयर कंडीशनर कहा जाता है. लेकिन कई मिडिल क्लास लोग एसी का बिल वहन नहीं कर पाते. जिसके चलते उन्हें लगातार गर्मी का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मार्केट में सोलर एनर्जी से चलने वाला एसी मोसेटा पहुंच  गया है. जिसे लगवाने के बाद आपका बिजली का बिल न के बराबर ही आएगी. यही नहीं आप पुराने एसी को भी सोलर एनर्जी में परिवर्तित करा सकते हैं. 

प्रदूषण न के  बराबर
प्रदूषण के बढ़ते हुए दौर में सस्टेनेबल एनर्जी का प्रयोग आम हो गया है और ऐसे में लोगों का उन चीजों को खोजना जिससे रिन्यूएबल और सस्टेनेबल एनर्जी का अधिक से अधिक प्रयोग कर सके एक आम सोच हो रही है। ऐसे में लोगों का उन चीजों को खोजना, जिससे रिन्यूएबल और सस्टेनेबल एनर्जी का अधिक से अधिक प्रयोग कर सके एक आम सोच हो रही है। सोलर एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स में सबसे आगे है। साथ ही बिजली की बढ़ती खपत का एकमात्र सरल उपाय है। आइए जानते हैं कि किस तरह सोलर पैनल का इस्तेमाल करके आप सोलर AC को चला सकते हैं और अपने इस्तेमाल कर रहे AC को बदल सकते हैं एक सोलर AC में। 

इन्वर्टर की होती है आवश्कता
सोलर एयर कंडीशनर को इस्तेमाल करने के लिए बिजली या इनवर्टर की आवश्यकता पड़ती है। यह सोलर पैनलों से बनाई गई बिजली का इस्तेमाल करते हैं। यहां हम आपको बता दें कि वे ग्रिड पावर के अभाव में भी काम कर सकते हैं। आपको बहुत सी जगह की भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह सोलर पैनल थोड़ी सी जगह में छत पर लगाया जा सकता है। मोसेटा एसी आयरनमैन एक ऐसा AC है, जो बिना बिजली के कनेक्शन के पैनल्स से डायरेक्ट चल सकता है। रात को आप इसे बैटरी से चला सकते हैं। इसका सोलर एसी डेनवर बैटरी, पैनल्स और बिजली तीनों से चलता है। इसे लगाने के बाद अलग से सोलर प्लेट लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

पुराना एसी हो जाता है सोलर में कंवर्ट 

अपने घर में पड़े पुराने AC को एक नए सोलर AC में परिवर्तित कर देंगे तो आपका बिजली का बिल बहुत कम आएगा। इसके लिए AC में केवल सोलर पैनल और एक मोसेटा लीथियम इनवर्टर लगाना है, ताकि सोलर एनर्जी बन सके। हालांकि, इसके लिए आपको यह निश्चित करना होगा कि जिस AC का आप इस्तेमाल कर रहे हैं, वह AC यूनिट इनवर्टर के साथ कंपैटिबल है। देखा गया है कि ज्यादातर पुराने AC इसमें सक्षम नहीं होते। सोलर पैनल AC को पूर्ण तरह चलने के लिए काफी केसेस में पूरी एनर्जी जनरेट नहीं कर सकता है।

HIGHLIGHTS

  • रिन्यूएबल सोर्स में सबसे आगे है सोलर एनर्जी
  • अपने पुराने एसी को भी सोलर एसी में बदलने की तकनीक
  • यह एसी इनवर्टर से चलने में सक्षम, जानें क्या है खूबी

Source : News Nation Bureau

solar ac for home solar ac in india solar ac inverter solar ac price solar ac
Advertisment
Advertisment
Advertisment