अब फास्टैग खत्म करेगी सरकार, नितिन गडकरी ने की घोषणा

अगर आप हाईवे से अक्सर सफर करते रहते हैं तो ये खबर खासकर आपके लिए है. क्योंकि सरकार बहुत जल्द फास्टैक (fastag) व्यवस्था खत्म करने वाली है. निजी चैनल के कॅांक्लेव में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) स्वयं इस

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
nitin gadgari

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

अगर आप हाईवे से अक्सर सफर करते रहते हैं तो ये खबर खासकर आपके लिए है. क्योंकि सरकार बहुत जल्द फास्टैक (fastag) व्यवस्था खत्म करने वाली है. निजी चैनल के कॅांक्लेव में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) स्वयं इसकी घोषणा कर चुके हैं. उन्होने टोल-टैक्स (toll tax) वसूलने का दूसरा फार्मुला देश की जनता के सामने रखा है. जिसके बाद फास्टैग (fastag) की अनिवार्यता पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी. उन्होने बताया नई व्यवस्था के बाद टैक्स ज्यादा भरने वाली समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी. क्योंकि जिस टैक्नोलॅाजी से इस बर टोल-टैक्स वसूला जाएगा. उससे जितना आप हाईवे पर चले हैं उतना ही टैक्स आपके अकाउंट से ऑटोमेटिक कट जाएगा. केन्द्रीय मंत्री का दावा है कि बहुत जल्द जीपीएसयुक्त सिस्टम (GPS enabled system) देश के हाईवेज पर लागू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : PM Kisan सम्मान निधि की 11वीं किस्त हुई जारी, PM मोदी ने 10 करोड़ किसानों के खाते में भेजा पैसा

आपको बता दें कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को एक निजी चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होने बताया कि बहुत जल्द ऐसी व्यवस्था होगी. जिसमें आपको ज्यादा या कम पैसे कटने का सवाल ही खत्म हो जाएगा. क्योंकि नए टोल टैक्स के पायलट प्रोजेक्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. किलोमीटर के अनुसार टोल वसूली का सिस्टम यूरोपीय देशों में कामयाब रहा है. भारत में भी उसी तर्ज पर इसे लागू करने की तैयारी है. अभी फास्टैग से एक टोल से दूसरे टोल के बीच का पूरा पैसा लिया जाता है, भले ही आप आधी दूरी ही तय कर रहे हों, हों लेकिन पूरी दूरी का पैसा देना होता है. इससे टोल महंगा पड़ता है. जर्मनी में यह सिस्टम लागू है. वहां लगभग 99 फीसदी गाड़ियों में नेविगेशन सिस्टम से ही टोल वसूला जाता है.

ये होगा नया सिस्टम 
नई टेक्नोलॅाजी के मुताबिक जैसे ही हाईवे या एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलनी शुरू होगी, उसके टोल का मीटर ऑन हो जाएगा. अपना सफर खत्म करने के बाद गाड़ी
जैसे ही हाइवे से स्लिप रोड या किसी सामान्य सड़क पर उतरेगी, तय दूरी के हिसाब से नेविगेशन सिस्टम पैसा काट लेगा. यह नया सिस्टम भी फास्टैग की तरह होगा, लेकिन पैसा उतना ही लगेगा जितना सफर तय होगा. अभी भारत में तकरीबन 97 फीसदी गाड़ियों में फास्टैग लगा है.

Source : News Nation Bureau

fastag fastag recharge FASTags toll collections NHAI toll tax toll charges Toll Plaza Toll Naka GPS-Based Toll
Advertisment
Advertisment
Advertisment