Advertisment

अब बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की किल्लत, सरकार देगी 60,000 रुपए

Atal Pension Yojana: अगर आप भी बुढ़ापे की चिंता को लेकर सोच में है, तो ये खबर आपकी सारी चिंताए दूर कर देंगी. क्योंकि इस सरकारी स्कीम (government scheme) से जुड़ने के बाद आपको बुढ़ापे में सताने वाली सारी टेंशन से आप मु्क्त हो जाएंगे.

author-image
Sunder Singh
New Update
atal

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Atal Pension Yojana: अगर आप भी बुढ़ापे की चिंता को लेकर सोच में है, तो ये खबर आपकी सारी चिंताए दूर कर देंगी. क्योंकि इस सरकारी स्कीम (government scheme) से जुड़ने के बाद आपको बुढ़ापे में सताने वाली सारी टेंशन से आप मु्क्त हो जाएंगे. सरकार ने लोगों के भविष्य को ध्यान में रखकर सरकार भी एक स्कीम चलाती है, जिसका नाम है अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana). यही नहीं इस स्कीम में आप बहुत कम निवेश करके भी जुड़ सकते हैं. साथ ही एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपया महीना पेंशन (Pension) उठा सकते हैं. इस सरकारी पेंशन (government pension)स्कीम में रिटायरमेंट फंड के लिए पैसे जमा करने होते हैं. स्कीम में निवेश के बाद आपको आपको 60,000 रुपए सालाना यानि 5000 रुपए प्रतिमाह की इंकम पेंशन के रूप में होना शुरु हो जाएगी. यह इंकम आपको जिंदगी भर रहेगी.

यह भी पढ़ें :PF खाता धारकों की आई मौज, अकाउंट में क्रेडिट होंगे 40,000 रुपए

क्या है पात्रता 
अटल पेंशन योजना 18 से 40 वर्ष के लोगों के लिए है. 40 साल से अधिक उम्र वाले इस पेंशन स्कीम का लाभ नहीं उठा पाएंगे, क्योंकि इसमें 20 साल तक एक तय राशि निवेश करनी पड़ती है. तभी आपको 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का लाभ मिलता है. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में की थी. इस स्कीम के तहत बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाया जा सकता है, या फिर अगर आपका अकाउंट पहले से मौजूद है तो भी आप इस स्कीम से जुड़ सकते हैं.

ये कैल्कुलेशन 
अगर आपकी उम्र 18 साल है और आपको 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये महीने की पेंशन चाहिए, तो हर महीने 210 रुपये इस स्कीम में निवेश करना होगा. अगर आप 1000 रुपये महिना पेंशन चाहते हैं, तो आपको इसके लिए हर महीने 42 रुपये जमा करना होगा. इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें निवेश का पैसा डूबता नहीं है. आपको बता दें कि 60 साल की उम्र से पहले कुछ ही परिस्थितियों में आप इस स्कीम से पैसा निकाल सकते हैं. अगर पति की मौत 60 साल से पहले हो जाती है, तो पत्नी को पेंशन की सुविधा मिलेगी. अगर पति-पत्नी दोनों की मृत्यु 60 साल से पहले हो जाती है, तो नॉमिनी को जमा राशि मिल जाएगी.
टैक्स पर मिलेगा छूट

Source : News Nation Bureau

PM Kisan Samman Nidhi Atal Pension Yojana atal pension yojana benefits Atal Pension Yojana Online Atal Pension Yojana Latest News Atal Pension Yojana 2022 Atal Pension Yojana news
Advertisment
Advertisment
Advertisment