Advertisment

अब इन महिलाओं को नहीं पड़ेगी धन की किल्लत, मिलेंगे 3,60000 रुपए

LIC Scheme: यदि आप कम निवेश में ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि 15 साल तक रोजाना 51 रुपये भरने पर ये स्कीम आपको 3 लाख 60 हजार रुपए एकमुश्त देगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
lic 200

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

LIC Scheme: यदि आप कम निवेश में ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि 15 साल तक रोजाना 51 रुपये भरने पर ये स्कीम
आपको 3 लाख 60 हजार रुपए एकमुश्त देगी. आपको बता दें कि लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (Life Insurance Corporation)ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक है. अगर आप सुरक्षित निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस कंपनी के एंडोमेंट प्लान आधारशिला में निवेश कर सकते हैं. यह पॉलिसी खासकर महिलाओं के लिए डिजाइन की गई है. इस पॉलिसी की खासियत यह है कि इसमें सिर्फ महिलाएं ही निवेश कर सकती हैं. इससे जुड़ने के बाद महिलाओं को कम निवेश में ज्यादा रिटर्न मिलता है.

यह भी पढ़ें : अब किसानों की होगी चांदी, मिलेगा 2501 रुपये का सीधा फायदा

आपको बता दें कि इस स्कीम में 8 साल की बच्ची से लेकर 55 वर्ष की महिला तक कवर होती हैं. यही नहीं इस स्कीम में न्यूनतम बीमा कवर 75 हजार रुपये भी मिलता है. जबकि अधिकतम 3 लाख रुपये निर्धारित है. अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु पालिसी शुरू होने के पहले 5 साल में होती है तो मिलने वाले लाभ का भुगतान उसके नॉमिनी को किया जाएगा. अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु पांच साल बाद होती है तो नॉमिनी को लॉयल्टी एडिसन्स (अगर कुछ है तो) दिया जाता है.

उपरोक्त उदाहण के मुताबिक अगर कोई अभिभावक अपनी 55 वर्षीय महिला 15 साल के टर्म प्लान और 30,00,00 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनती हैं. उन्हें 15 साल तक रोजाना 51 रुपये भरने होंगे. इस तरह उन्हें कुल 277141 रुपये भरने होंगे. यह रकम मैच्योरिटी पर 36,00,00 रुपये होगी.

Source : News Nation Bureau

lic life insurance corporation of india LIC Policy LIC Jeevan Saral Pension LIC Jeevan Saral Pension Plan Life Insurance Corporation lic jeevan saral pension plan in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment