अब ये स्कीम दिलाएगी पैसों की टेंशन से मुक्ति, हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये

अगर आप असंगठित (Unorganised Sector) क्षेत्र में काम करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना आपको बढ़ापे की चिंता से मुक्ति दिला देगी. सरकार ने ये स्कीम खासकर रियारमेंट के बाद आने वाली परेशानियों को देखते हुए लॅान्च

author-image
Sunder Singh
New Update
PMSYMY

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

PMSYMY: अगर आप असंगठित (Unorganised Sector) क्षेत्र में काम करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना आपको बढ़ापे की चिंता से मुक्ति दिला देगी. सरकार ने ये स्कीम खासकर रियारमेंट के बाद आने वाली परेशानियों को देखते हुए लॅान्च की थी. आपको बता दें कि योजना के तहत संबंधित व्यक्ति के खाते में हर माह 3000 रुपए की धनराशि क्रेडिट होगी. इसके लिए आपको अल्प निवेश करने की आवश्यकता होगी. यही नहीं श्रमिकों की इस परेशानी को दूर करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने एक शान पेंशन योजना (Pension Plan) चलाई है. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana) है.

यह भी पढ़ें : PM Kisan सम्मान निधि की 11वीं किस्त हुई जारी, PM मोदी ने 10 करोड़ किसानों के खाते में भेजा पैसा

आपको बता दें कि इस योजना के जरिए कामगारों को हर महीने 60 वर्ष की उम्र के बाद 3,000 रुपये के पेंशन की सुविधा मिलती है. इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश करना होगा. यह राशि 55 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच में होगी. इसके बाद आपको हर महीने पेंशन की सुविधा मिलेगी. तो चलिए हम आपको प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PMSYM) के बारे में जानकारी दे रहे हैं

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के जरिए 60 वर्ष की उम्र के बाद उन लोगों को योजना का लाभ मिलेगा जो स्वरोजगार हैं या असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं. इसके अलावा घरेलू मजदूर, घर बनाने वाले मजदूर, कृषि मजदूर, रेहड़ी पटरी वाले लोग यह सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. अगर आप इनकम टैक्स (Income Tax) भरते हैं या ईपीएफओ (EPFO), एनपीएस (NPS) और ईएसआईसी (ESIC) के मेंबर हैं तो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. यदि आप पात्र हैं तो स्कीम से जुडकर बुढ़ापे की चिंता से मुक्त हो सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

PMSYM Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana PMSYM Scheme Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Details Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana in hindi pm kisan 11 kist
Advertisment
Advertisment
Advertisment