Advertisment

अब हेलमेट पहनने पर देना होगा 2000 का जुर्माना, हो जाएं सावधान

नए ट्रैफिक नियम के अनुसार आपका हेलमेट पहने होने के बावजूद 2000 रुपए का चालान भी कट सकता है.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
chalaan

मोटरसाइकिल वाले हो जाएं सावधान ( Photo Credit : cartoq)

Advertisment

देश में हर बार अलग अलग गाड़ियों के नियम बनाए जाते हैं. साथ ही नए ट्रैफिक नियम के अनुसार आपका हेलमेट पहने होने के बावजूद 2000 रुपए का चालान भी कट सकता है. लेकिन आप ये सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  स्कूटर चलाते हुए अगर आपको हेलमेट की स्ट्रिप नही बंधी है तो नियम 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपए का चालान और अगर आपने दोषपूर्ण हेलमेट (बिना बीआईएस वाला) पहना है तो 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपए का चालान काटा  जायेगा. ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि सड़क हादसों से बचा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- मई में स्कूलों को इतने दिन बंद रखने के आदेश, जानें कब से होगी गर्मियों की छुट्टियां

चालान कटा या नहीं, उसे पता करने का तरीका

आप चालान कटा या नहीं इस https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. चेक चालान स्टेटस का विकल्प चुनें. आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का ऑप्शन मिलेगा. वाहन नंबर का ऑप्शन चुनें. मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें. स्टेटस सामने आ जाएगा.

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भरने का तरीका

https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं. चालान से जुड़ी जरूरी जानकारी और कैप्चा भरें और गैट डिटेल पर क्लिक करें. नया पेज खुलेगा, जिसपर चालान की जानकारी होगी. अब उस ऑप्शन को चुने जहां पर जाकर चालान भरना है, चालान के साथ ही ऑनलाइन भुगतान का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें. भुगतान से जुड़ी जानकारी भरें. भुगतान को कंफर्म करें. आपका ऑनलाइन चालान भर जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Alert: अब राशन कार्ड धारकों से ई-केवाइसी के नाम पर ठगी, सरकार ने किया अलर्ट

Source : News Nation Bureau

Utility News Delhi Traffic Challan trending news trending utility news Latest Utility News Two Wheeler Traffic Rules helmet helmet challan motorrule act 2020 Moto Rule act 2022 motor rule act 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment