Advertisment

अब आप आधार से लिंक कर सकेंगे वोटर आईडी, केंद्र की मंजूरी

18 वर्ष पूरे कर चुके पहली बार वोट देने वाले वोटर्स 1 जनवरी की बजाय अब चार कटऑफ डेट्स के साथ, साल में चार बार खुद को पंजीकृत कर सकेंगे.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Voters

Voters ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने आज बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने आज चुनावी सुधारों पर एक विधेयक पारित किया है. इस विधेयक के तहत वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की मंजूरी दी जाएगी. लेकिन  सर्वोच्च न्यायालय के राइट टू जजमेंट और टेस्ट ऑफ प्रपोशनैलिटी के मद्देनजर ऐसा सिर्फ व्यक्ति की इच्छा पर ही किया जाएगा. इसके अलावा इन सुधारों के तहत 18 वर्ष पूरे कर चुके पहली बार वोट देने वाले वोटर्स 1 जनवरी की बजाय अब चार कटऑफ डेट्स के साथ, साल में चार बार खुद को पंजीकृत कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का नहीं होगा इस्तीफा, लेकिन पार्टी करेगी आगाह

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने सरकार को कई चुनावी सुधारों का सुझाव दिया था. इस सुझाव में पेड न्यूज को अपराध बनाना और झूठा हलफनामा दाखिल करने की सजा को दो साल के कारावास तक बढ़ाना शामिल है. इस साल जून में चुनाव आयोग ने कानून मंत्रालय को पत्र लिखकर इन लंबित चुनावी सुधारों को तत्काल लागू करने का अनुरोध किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार के पास तकरीबन 40 चुनावी प्रस्ताव लंबित थे. सरकार चुनाव सुधारों को संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में पेश करेगी.

यह भी पढ़ें: पति को छोड़ DOGY से रचा ली इस महिला ने शादी, वजह उड़ा देगी होश

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने उम्मीद जताई थी कि 2024 के लोकसभा चुनावों तक रिमोट वोटिंग का कॉन्सेप्ट अमल में आ सकता है.

election commission Aadhaar cabinet decision 2022 Assembly Elections electoral reforms
Advertisment
Advertisment
Advertisment