अब व्यापार करने के लिए पैसों की चिंता से मिलेगी मुक्ति, सरकार देगी 10 लाख रुपए

Mudra Loan: यदि आप काफी दिनों से कोई व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर आपकी आधी टेंशन खत्म कर देगी. क्योंकि सरकार बिना किसी गारंटी के लघु उद्योग के लिए 10 लाख रुपए तक लोन प्रोवाइड करा रही है.

author-image
Sunder Singh
New Update
mudra lone

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Mudra Loan: यदि आप काफी दिनों से कोई व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर आपकी आधी टेंशन खत्म कर देगी. क्योंकि सरकार बिना किसी गारंटी के लघु उद्योग के लिए 10 लाख रुपए तक लोन प्रोवाइड करा रही है. आपको बता दें कि खासकर छोटे कारोबारियों (small businessmen) के लिए सरकार ने मुद्रा लोन (Mudra Loan) नामक स्कीम की शुरुवात की थी. जिसके माध्यम से आज लाखों छोटे कारोबारी अपना कारोबार शुरु कर चुके हैं. आपको बता दें कि इस योजना का पूरा नाम माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) है. इसके तहत इंडिविजुअल कारोबारी, SME और MSME को लोन मिलता है. MUDRA के तहत 3 लोन योजनाएं ऑफर की जाती हैं जिसका नाम शिशु, किशोर और तरुण है. मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Yojana) के तहत दी जाने वाली अधिकतम लोन राशि 10 लाख रु. है, जबकि न्यूनतम लोन राशि तय नहीं है.

यह भी पढ़ें : PF खाता धारकों की आई मौज, अकाउंट में क्रेडिट होंगे 40,000 रुपए

दरअसल, सरकार ने खासकर छोटे कारोबारियों के लिए यह स्कीम शुरु की थी. मुद्रा योजना का लाभ केवल मैन्यूफैक्चरिंग, व्यापार और सर्विस सेक्टर में कार्यरत व्यक्तियों, SME, MSME, व्यवसायों द्वारा लिया जा सकता है. व्यापार और सर्विस सेक्टर में कार्यरत लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं. मुद्रा योजना भारत सरकार की क्रेडिट गारंटी योजनाओं के अंतर्गत आती है. लोन की राशि का उपयोग टर्म लोन और ओवरड्राफ्ट सर्विस के रूप में भी किया जा सकता है. सभी गैर-कृषि व्यवसाय, मतलब आय सृजन गतिविधियों में लगे छोटे व्यवसाय मुद्रा लोन का लाभ उठा सकता हैं.

यह भी पढ़ें : अब बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की किल्लत, सरकार देगी 60,000 रुपए

व्यापार के आकार और विकास के साथ-साथ धन की आवश्यकता के आधार पर, मुद्रा लोन (Mudra Loan) को तीन प्रकार में बांटा गया है. इसके तहत, लोन उन लोगों को दिया जाता है जो अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं और आर्थिक मदद की तलाश कर रहे हैं. इसके अंतर्गत अधिकतम 50,000 रुपए का लोन दिया जाता है. 5 वर्ष की पुनर्भुगतान अवधि के साथ इसकी ब्याज दर 10% से 12% सालाना है.

HIGHLIGHTS

  • सरकार ने छोटे कारोबारियों के लिए शुरू की थी ये स्कीम 
  • स्कीम से जुड़कर अब तक लाखों कारोबारी शुरु कर चुके हैं अपना कारोबार 
matlab ki baat यूटिलिटी न्यूज Mudra loan scheme Mudra Loan Mudra Loan Government gives loan of Rs 10 lakh know the necessary documents and the whole process
Advertisment
Advertisment
Advertisment