Advertisment

NPS: अब पैसे की टेंशन से मिलेगी मुक्ति, प्रतिमाह 50,000 रुपए की मदद करेगी सरकार

NPS Retirement Scheme Investment: अब सरकारी नौकरियों में भी लगभग पेंशन सिस्टम खत्म कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को रिटायरमेंट (Retirement)के बाद चिंता सताने लगी है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
cash

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

NPS Retirement Scheme Investment: अब सरकारी नौकरियों में भी लगभग पेंशन सिस्टम खत्म कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को रिटायरमेंट (Retirement)के बाद चिंता सताने लगी है. लेकिन आपको परेशान होने की  जरूरत नहीं है. क्योंकि महज 200 रुपए की रोजाना बचत करके आप रिटायरमेंट के बाद 50,000 रुपए तक की मोटी पेंशन के हकदार बन सकते हैं. जी हां नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme)के तहत आपको खाता खोलना होगा. उसके 6000 रुपए मंथली निवेश करना होगा. जिसके बाद आप 50,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन पा सकते हैं. आइये जानते हैं क्या है इतनी पेंशन पाने का गणित.

क्या है 50 हजार रुपए प्रतिमाह पाने का गणित ? 
आपको बता दें कि आपने 24 साल की उम्र में NPS अकाउंट खुलवाया. जिसमें आपने प्रतिमाह 6000 रुपए जमा करने शुरू कर दिये.  60 साल की उम्र होने तक आपको इसमें पैसा जमा करना है. जब तक आपकी उम्र 60 साल होगी तक आपने  36 साल इसमें पैसा जमा किया.  ये धनराशि 36 सालों में 2,55,2000 रुपये हो जाती है. यदि  10 फीसदी रिटर्न काउंट किया जाए तो ये राशि 2,54,50,906 रुपये हो जाती है. यदि मैच्योरिटी इनकम के 40 फीसदी से एनपीएस एन्यूटी खरीदता है तब आपके खाते में 1,01,80,362 रुपये जमा हो जाएंगे. 10 फीसदी के रिटर्न के बाद कुल जमा राशि करीब 1,52,70,000 हो जाएगी. इसी धनराशि से सरकार आपको 60 साल उम्र होने पर 50 हजार रुपए प्रतिमाह पे करती रहेगी. 

यह भी पढ़ें : IRCTC: सिर्फ इतने रुपए में करें नेपाल टूर प्लान, पशुपतिनाथ जी के दर्शनों का मिलेगा मौका

बुढ़ापे में नहीं होगी धन की चिंता 
इसलिए यदि आप 200 रुपए प्रतिदिन बचाते हैं तो बुढ़ापे में धन की चिंता से मुक्ति मिल सकती है. नेशनल पेंशन सिस्टम का लाभ लेने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं. यही नहीं आप पोस्ट ऑफिस या एलआईसी के एजेंट से भी एनपीएस के  बारे में ज्यादा जानकारी जुटा सकते हैं. देश में आज भी लाखों लोग एनपीएस से जुड़कर खुशहाल जीवन यापन कर रहे हैं...

HIGHLIGHTS

  • सिर्फ 200 रुपए निवेश आपको रिटायरमेंट के बाद नहीं आने देगा पैसे की कमी
  • 24 साल की उम्र के बाद आप बन सकते हैं स्कीम के सब्सक्राइबर्स
national pension scheme National Pension System NPS national pension scheme india NPS Details NPS Calculation
Advertisment
Advertisment
Advertisment