Advertisment

1 अक्टूबर लेकर आएगा आपकी जिंदगी में कई बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Rules Changing: 1 अक्टूबर आने में महज 2 दिन ही शेष हैं. लेकिन ये 1 अक्टूबर आपकी जिंदगी में कई बदलाव लाने वाला है. डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेकर अटल पेंशन योजना और रसोई गैस सिलेंडर तक कई ऐसी योजनाएं हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
NOTE

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Rules Changing: 1 अक्टूबर आने में महज 2 दिन ही शेष हैं. लेकिन ये 1 अक्टूबर आपकी जिंदगी में कई बदलाव लाने वाला है. डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेकर अटल पेंशन योजना और रसोई गैस सिलेंडर तक कई ऐसी योजनाएं हैं. जिन्होने अपने नियमों में कई अहम बदलाव  किये हैं.  जिन्हे नजर अंदाज करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए आपको समय रहते योजनाओं में होने वाले बदलाव के बारे में भली-भांती जानना आवश्यक है. आइये जानते हैं कहां होगा आपको नुकसान और कहां होगा फायदा.

यह भी पढ़ें : 50 लाख कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, 19200 रुपए बढ़ गई सैलरी

आपको बता दें कि बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड होल्डर्स के लिए नॉमिनेशन से संबंधित नियमों के क्रियान्वयन 1 अक्टूबर के लिए टाल दिया था. इसलिए 1 अक्टूबर से म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों को 1 अक्टूबर से ई-नॅामिनेशन की जानकारी देनी होगी. अन्यथा आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसके अलावा पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana), सीनयर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) जैसी सभी स्कीम की ब्याज दरों में बढोतरी होने के पूरे चांस हैं.

डेबिट-क्रेडिट कार्ड धारक रहें सतर्क 
डेबिट या क्रेडिट कार्ड से हो रही धोखाधड़ी को देखते हुए टोकनाइजेशन (Card Tokenization) संबंधी नियम लागू होने जा रहे हैं.  जिसके बाद धोकाधड़ी पर लगाम लगने की पूरी संभावना है. साथ ही वेबसाइट हैकर्स को अब कुछ हाथ नहीं लगने वाला है. क्योंकि आपके डाटा को सुरक्षित करने के लिए भी Tokenization की व्यवस्था करने की  पूरी तैयारी है. वहीं हर माह गैस सिलेंडर के रेट भी तय किये जाते हैं तो हो सकता है एलपीजी के दामों में कुछ कमी देखने को मिले.

HIGHLIGHTS

  • डेबिट-क्रेडिट कार्ड से लेकर कई योजनाओं के नियमों में हुए अहम बदलाव 
  • 30 सितंबर को होगी ब्याज दरों की समीक्षा, सतर्क रहना है जरूरी 
utility news in hindi Utility News utility news today Latest Utility News latest utility news today Utility News Headlines यूटिलिटी समाचार
Advertisment
Advertisment