Offline Payment: नोटबंदी के बाद से लोगों के बीच आनलाइन पेमेंट लोकप्रिय होने लगा. डिजिटल पेमेंट का चलन इस समय काफी बढ़ गया है. पेटीएम से लेकर गूगल पे जैसे कई ऐप हैं, जिनकी मदद से लोग पेमेंट कर रहे हैं. इसका कारण है कि आनलाइन पेमेंट चंद सकेंड में हो जाता है. इसके साथ कैश का झंझट भी खत्म हो जाता है. मगर कभी-कभी इंटरनेट में समस्या आने के कारण यूपीआई पमेंट में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. स्लो इंटरनेट की वजह से लोगों को काफी दिक्कत होती है. ऐसे में आरबीआई ने UPI 123Pay को लाॅन्च किया है. इसकी मदद से आप कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप किस तरह से इसका उपयोग कर सकते हैं. अगर इंटरनेट में खराबी के कारण आपको ऑनलाइन पेमेंट में समस्या का सामना करना पड़ता है तो आपको बस एक काम करना होगा. इस काम से आपके लिए पमेंट आसान हो जाएगा. इसके लिए आपको जिस फोन से पेमेंट करना है, उसे बैंक अकाउंट से लिंक कर दें. इसके बाद आप इन तरीकों से आसानी से पेमेंट कर सकेंगे.
ऐसे कर सकेंगे अपना पेमेंट
मिस्ड काॅल- अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो भी आप इसका लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको एक नंबर पर मिस काॅल करना होगा. मगर जैसे ही कॉल बैक आए. अपना रजिस्टर्ड नंबर दर्ज करें. इसके कुछ देर बाद आपकी पेमेंट हो जाएगी.
Atiq Ahmed के हत्यारोपी नैनी जेल से प्रतापगढ़ किए गए शिफ्ट, सामने आई बड़ी वजह
IVR- कहीं पेमेंट करना है तो आपको आईवीआर नंबर पर कॉल करना होगा. इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा को चुनना होगा. इसके बाद जैसा-जैसा आपको बताया जाए, वैसे-वैसे आपको आगे बढ़ना होगा. इसके बाद आपको नंबर दर्ज करना होगा. जितना अमाउंट है, उसे दर्ज कर दें. इसके बाद आगे बढ़ें.
UPI एप्लीकेशन - इसे डाउनलोड करके स्कैन और पे को छोड़कर बाकि सभी तरह से पेमेंट कर सकते हैं.
प्रोक्सिमिटी साउंड पेमेन्टः इस तकनीक की मदद से पेमेंट करने को लेकर साउंड वेब्स का उपयोग किया जाता है. इसका उपयोग आप स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों में कर सकने में सक्षम हैं.
Source : News Nation Bureau