पुरानी गाड़ी वालों की आई मौज, सिर्फ 500 रुपए देकर चलाएं दिल्ली में वाहन

अगर आप दिल्ली एनसीआर में वाहन चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि अब पुरानी गाड़ी वालों को स्पीड़ के चलते ज्यादा पैसे चुकाने की जरुरत नहीं है. नए नियम के तहत परिवहन विभाग ने महज 500 रुपए के प्रमाणपत्र पर वाहन चालकों को राहत दी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
TRAFIC

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

अगर आप दिल्ली एनसीआर में वाहन चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि अब पुरानी गाड़ी वालों को स्पीड़ के चलते ज्यादा पैसे चुकाने की जरुरत नहीं है. नए नियम के तहत परिवहन विभाग ने महज 500 रुपए के प्रमाणपत्र पर वाहन चालकों को राहत दी है. अभी तक इसके लिए 3500 से 4000 रुपए तक चुकाने पड़ते थे. अब दिल्ली सरकार ने स्पीड़ गवर्नर प्रमाणपत्र के महज 500 रुपए ही चुकाने के लिए कहा है. जिससे दिल्ली के लाखों वाहन स्वामियो को फायदा मिलने वाला है. हालाकि इसमें कुछ कंडिशन रखी गई हैं. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोक अदालत के माध्यम से भी अपना स्पीड़ चलान भुगतने की अपील लोगों से की है.

यह भी पढ़ें : अब इन लोगों को नहीं सताएगी धन की चिंता, घर बैठे मिलेंगे हर माह 2500 रुपए

दरअसल, मोटर रुल एक्ट के मुताबिक परिवहन विभाग के पास जब वाहन जाता है तो उसमें स्पीड गवर्नर होना जरुरी है. कानून के अनुसार स्पीड गवर्नर का प्रमाणपत्र भी होना अनिवार्य है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर व्यावसायिक वाहनों में सन 2000 से स्पीड गवर्नर लगाना अनिवार्य है. यह व्यवस्था वाहनों की स्पीड निधारित करने के लिए की गई है, जिससे वाहन अत्यधिक तेजी से नहीं चल सकें. लेकिन हाल ही में लोगों को राहत देते हुए नियमों कुछ चेंजेज किये हैं. जिसके बाद आप 500 रुपए का प्रमाणपत्र लेकर भी दिल्ली की सड़कों पर वाहन चला सकते हैं.

परिवहन विभाग के उपायुक्त ने हाल ही आदेश जारी किया है.  जिसमें बस एंड कार कंफैडरेशन आफ इंडिया की मोटर वाहन एक्ट कमेटी के चेयरमैन सरदार गुररमीत सिंह ने कहा है कि वे पिछले कई सालों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने पत्र के माध्यम से समस्या रख रहे थे. समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वाहन स्वामियों को लाभ देने के लिए यह कदम उठाया है. अब वाहन मालिकों से स्पीड़ गवर्नर के नाम पर चुकाए जाने वाले पैसे बहुत कम हो जाएंगे. इससे बहुत से वाहन मालिकों को लाभ मिल सकेगा. 

Source : News Nation Bureau

Breaking news trending news old car Fill up with a certificate of just Rs 500 leatest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment