Online Fraud: सिर्फ एक क्लिक पर बना देगा कंगाल, लोगों को ठग रहीं फर्जी शॅापिंग वेबसाइट्स

सोशल मीडिया पर आजकल फर्जी वेबसाइटों की भरमार है. जो लोगों के अकाउंट पर सीधा डाका डाल रही हैं. साइबर सेल ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.

author-image
Sunder Singh
New Update
FAKE WEB

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Online Fraud:ऑनलाइन शॅापिंग से जितनी लोगों को सुविधा मिल रही है. उतना ही नुकसान भी लोग उठा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन शॅापिंग की फर्जी वेबसाइट्स भी मार्केट में उपलब्ध हैं. जिनपर तरह-तरह के लुभावने ऑफर लोगों को देखने को मिलते हैं. बस यही ऑफर का लालच लोगों को गच्चा दे रहा है. साइबर सेल से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दो माह से फर्जी शॅापिंग एप या साइट से ठगी करने के मामले बढ़े हैं. फर्जी वेबसाइट्स से जालसाज लोगों की निजी जानकारी चुराकर लोगों के अकाउंट्स पर डाका डाल रहे हैं... 

यह भी पढ़ें : Price Hike: सिर्फ टमाटर ही नहीं, मिर्च के दाम पहुंचे 400 के पार, लौकी और प्याज ने भी निकाले आंसू

लोगों को गच्चा दे रहे जालसाज 
आपको बता दें कि ये वेबसाइट्स पूरी तरह से असली की ही तरह होती है. साथ ही ब्रांडेड चीजें सस्ते दाम पर बेचने का दावा करती है. जिसके चक्कर में ग्राहक आ जाते हैं और ठगे जाते हैं. इन शॅापिंग साइट्स पर केवल सामान की फोटो लगाकर ऑर्डर ले लिया जाता है. आप ऑर्डर तो दे देते हैं लेकिन वह सामान कभी आपके घर पहुंचेगा. क्योंकि केवल प्रॉडक्ट्स की तस्वीरें लगाई जाती हैं. इनका असली मकसद आपके कार्ड डिटेल चुराना होता है. ताकि अकाउंट में पैसा पड़ते ही साफ हो सके.

ये बरतें सावधानी 
-अगर वेबसाइट के लिंक की शुरुआत में https:// निशान ना दिखे तो समझिये कि आप नकली वेबसाइट पर हैं
- वेबसाइट का लुक, लोगों की विजिट और फॉन्ट को ध्यान से देखें
-नकली वेबसाइट की स्पेलिंग, फॉन्ट टाइप बिलकुल असली वेबसाइट जैसी होती है
- जैसे Amazon की जगह नकली वेबसाइट का नाम Amezon होगा
-उल्टे-पुलटे नाम पर नजर पड़ते ही सतर्क हो जाएं
- बिजनेस रेटिंग को ध्यान से देखें, जिसकी रेटिंग ज्यादा हों उससे प्रोडेक्ट न खरीदें
 - क्योंकि ये रेटिंग सिर्फ दिखाई जाती है, वास्तव में इनकी कोई रेटिंग होती ही नहीं

HIGHLIGHTS

  • डिजिटली ठगों ने निकाला ऑनलाइन ठगी का नया तरीका
  • साइबर सेल ने की लोगों को सतर्क रहने की अपील 
  • दिखने में असली के जैसी ही लगती हैं फर्जी शॅापिंग वेबसाइट्स 

Source : News Nation Bureau

ONLINE FRAUD cyber security hishing Website Fake Website Credit Card Safety
Advertisment
Advertisment
Advertisment