Free Aadhaar Updation: देश में आधार ही सबसे बड़ा पहचानपत्र है. यदि आपके आधार में एड्रेस या जन्मतिथि कुछ भी गलत है तो तत्काल अपडेट कर लें. क्योंकि अगले 10 दिनों तक आधार अपडेट करना बिल्कुल फ्री है. इसके बाद करने पर पैसा देना होगा. सरकार ने फ्री आधार कार्ड अपडेट की अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 सितंबर कर दी है. इसलिए आप समय रहते अपना आधार कार्ड अपडेट कर लें. अन्यथा पैसे देकर ही अपडेट हो पाएगा. हालांकि फ्री सेवा का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा. जो खुद से आधार को अपडेट करेंगे. आधार सेंटर पर जाकर अपडेट कराने वालों को निर्धारित फीस पे करनी होगी.
यह भी पढ़ें : DA Hike: देश के 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली गिफ्ट, 10,575 रुपये बढ़कर आएगी सैलरी
UIDAI ने की थी सेवा प्रदान
आपको बता दें कि UIDAI ने डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव के तहत myAadhaar पोर्टल पर फ्री में आधार डॉक्यूमेंट अपडेट करने की सुविधा प्रदान की थी. जिस पर आईडी प्रूफ और प्रूफ ऑफ एड्रेस डालकर आधार कार्ड में अपडेटेशन किया जा सकता है. इसमें आपको ऑनलाइन नाम, लिंग, जन्मतिथि, एड्रेस और लैंग्वैज आदि में करेक्शन की सुविधा दी जा रही है. हलांकि ये सुविधा आपको तभी मिलेगी जब आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होगा. साथ ही सुविधा का लाभ केवल 14 सितंबर तक ही लोगों को मिल सकेगा. क्योंकि UIDAI अपडेट की डेट दो बार बढ़ा चुका है...
इन डॅाक्यूमेंट्स की जरूरत
आपको बता दें कि यदि आप भी आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करना चाहते हैं तो संबंधित डॅाक्यूमेंट्स साथ रखना जरूरी है. आईडी प्रूफ की स्कैन्ड कॉपी , जन्मतिथि सही करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन्ड कॉपी, लिंग परिवर्तन के लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं देना होगा. वहीं आप अपनी भाषा में ये सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको UIDAI के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाएं. https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर विजिट करना होगा.
HIGHLIGHTS
- फ्री आधार कार्ड अपडेट करने की बढ़ाई गई अंतिम तारीख, स्वयं अपडेट पर नहीं लगेगी कोई फीस
- आधार सेंटर पर जाकर अपडेट कराने में देनें होंगे पैसे, सरकार ने बताई वजह
Source : News Nation Bureau