Paytm Payment: पेटीएम यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब बिना पिन डाले हो जाएगा पेमेंट

Paytm Payment Update : पेटीएम यूजर्स के लिए खुशखबरी है, अब पेटीएम पेमेंट को और एडवांस बना दिया गया है. बिना पिन डाले ही आप पेमेंट कर सकते हैं. साथ ही आपका पेमेंट फेल्ड होने की समस्या भी अब खत्म कर दी गई है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Paytm

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Paytm Payment Update : वर्तमान युग में देश पूरी तरह डिजिटल हो गया है. अब आम जनता ने भी पॅाकेट में पैसा रखना बंद कर दिया है. केले बेचने वाले से लेकर कार खरीदने तक सब जगह यूपीआई से पेमेंट हो जाता है. लेकिन कई बार पेमेंट फेल्ड होने की समस्या पेटीएम में बनी रहती थी. जिसे अब दुरुस्त कर दिया गया है.  अब बिना पिन डाले भी पेटीएम से पेमेंट करने को मंजूरी दे गयी है. हालांकि पेटीएम लाइट में ये सुविधा पहले ही मिलती है. लेकिन पेमेंट फेल्ड होने की समस्या बनी रहती थी. जिसे अब ठीक कर दिया गया है. 13 मई को जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक अपडेट के बाद पेमेंट फेल्ड होने की समस्या न के बराबर ही रह जाएगी... 

यह भी पढे़ं : Recharge Plan Hike :मोबाइल यूजर्स को लगेगा बड़ा झटका, 50 से 250 रुपए तक महंगा होगा रिचार्ज

सुरक्षित व तेज पहुंचता है पेमेंट
 आपको बता दें कि पेटीएम यूपीआई लाइट वॉलेट तेज़, सुरक्षित पेमेंट करने का माध्यम है. इस वॉलेट में आप 2000 रुपये दिन में दो बार जोड़ सकते है. यह सुविधा छोटे-छोटे पेमेंट को करने के लिए फायदेमंद है.  यही नहीं ग्रोसरीज़, पार्किंग पेमेंट व कई अन्य छोटे-छोटे पेमेंट्स के लिए यूपीआई लाइट वॉलेट काफी शानदार विक्लप हो सकता है. 13 मई की शाम को इसे और एडवांस बना दिया गया है. पहले सिर्फ 2000 रुपए तक की पेमेंट दिन करते थे. लेकिन अब दिन में दो बार 2000 -2000 रुपए जोड़ सकते हैं. यानि 4000  रुपए तक की पेमेंट करने का मौका आपको मिलेगा.. 

ये है यूज का आसान तरीका
पेटीएम लाइट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको  होमपेज पर ‘यूपीआई लाइट एक्टिवेट’ आइकन पर क्लिक करना होगा.  इसके बाद आपको वह बैंक खाता चुनना होगा, जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं. इसके बाद पेमेंट शुरू करने के लिए वह अमाउन्ट दर्ज करें जिसे आप UPI लाइट में जोड़ना चाहते हैं. अपना UPI लाइट अकाउंट बनाने के लिए MPIN को रजिस्टर करें.नॉर्मल यूपीआई पेमेंट ऐप की तरह ही आप यूपीआई लाइट वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते है जो किसी भी मर्चन्ट के साथ पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करेगा. जानकारी के मुताबिक इस्तेमाल करके एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक के मदद से किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते है.

HIGHLIGHTS

  • आसान होगा पेटीएम से पेमेंट करने का प्रोसेस, पेटीएम ने बदले नियम 
  • पेमेंट फेल होने की संभावनाओं पर लग जाएगी लगाम
  •  जरूरी स्टेप्स को करना होगा फॅालो, पेमेंट में आएगी पारदर्शिता

Source : News Nation Bureau

Paytm UPI Lite Banking Paytm UPI Lite Paytm UPI Lite feature paytm upi digital payments
Advertisment
Advertisment
Advertisment