28 फरवरी तक निपटा लें ये जरूरी काम, वरना नहीं आएगी पेंशन

अगर आप या आपके घर में कोई पेंशन भोगी (pensioner)है तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. क्योंकि सरकार ने पेंशन भोगियों के लिए जरूरी नियम बनाया है. साथ ही उसकी लास्ट डेट भी घोषित कर दी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
pension

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

अगर आप या आपके घर में कोई पेंशन भोगी (pensioner)है तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. क्योंकि सरकार ने पेंशन भोगियों के लिए जरूरी नियम बनाया है. साथ ही उसकी लास्ट डेट भी घोषित कर दी है. यदि किसी पेंशन भोगी ने 28 फरवरी तक जीवन प्रमाणपत्र(Jeevan Pramaan Patra)जमा नहीं किया तो उसकी पेंशन रोक दी जाएगी. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सभी पेंशनर्स की सुविधा के लिए लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) सब्मिट करने की डेडलाइन को 30 नवंबर 2021 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 तक के लिए कर दिया है. सरकार ने यह फैसला कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया था. लेकिन अब 28 फरवरी लास्ट डेट होगी.

यह भी पढ़ें : UP Election 2022: सिर्फ एक क्लिक पर पता चल जाएगा आपका पोलिंग बूथ, ये है प्रोसेस

इस तरह भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट
आप ऑनलाइन डोर स्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) एलायंस या पोस्ट ऑफिस की डोर स्टेप सेवा की मदद से भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. आप एसबीआई (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और इंडियन बैंक की डोर स्टेप बैंकिंग से आप लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.

 ये है तरीका 
-जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम (Online Life Certificate Submission) से जमा कर सकते हैं.
-इसके लिए आप  https://jeevanpramaan.gov.in/ लिंक पर क्लिक करें.
-इसके बाद  बायोमेट्रिक और ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आप अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.
-इसके बाद आप ईमेल आईडी (Email ID) या ऐप (App) की मदद से अपना लाइफ सर्टिफिकेट Submit कर दें.

HIGHLIGHTS

  • सरकार ने पेंशन भोगियों के लिए जारी की गाइडलाइन 
  • लाइफ सर्टिफिकेट 28 फरवरी तक कर दें संबंधित बैंक में जमा 
  • गाइडलाइन फॅालो न करने वालों की रोक दी जाएगी पेंशन 

Source : News Nation Bureau

Life Certificate Jeevan Pramaan Patra Deadline For Life Certificate Deadline For Life Certificate Submission 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment