Advertisment

Petrol-Diesel:जारी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, देखें क्या हैं आपके शहर में रेट

Petrol-Diesel Price Today: नियमानुसार रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी की जाती हैं. आज के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल का भाव जारी कर दिया गया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
petrol price today

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Petrol-Diesel Price Today: नियमानुसार रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी की जाती हैं. आज के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल का भाव जारी कर दिया गया है.  जानकारी के मुताबिक आज कीमतों में कुछ बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली की बात करें तो  पेट्रोल का भाव 96.72 रुपए प्रति लीटर है. आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.35 रुपए, कोलकाता में 106.03 रुपए और चेन्नई में 102.63 रुपए है. वहीं दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपए, मुंबई में 94.28 रुपए, कोलकाता में 92.76 रुपए और चेन्नई में 94.24 रुपए है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महंगा है.

यह भी पढ़ें : अब UP में सिर्फ एक कॅाल पर मिलेगी एंबुलेंस, सरकार ने नियमों में किया बदलाव

ये है रेट चैक करने का तरीका 
 बता दें कि पेट्रोल और डीजल के भाव में आखिरी बार 22 मई को बदलाव हुआ था. उस समय सरकार ने तेल पर लगाए जाने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. 22 मई के बाद से ही पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालाकि पिछले माह लोगों को एक्साइज ड्यूटी घटाकर राहत भी दी गई थी. ताजा जानकारी के मुताबिक यदि पेट्रोल डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए तो कीमतें नियंत्रित हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें : सिर्फ 1499 रुपये में लीजिये ​हवाई सफर आनंद, टिकट बुकिंग का मौका सिर्फ आज

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.35 94.28
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24
लखनऊ 96.57 89.76
जयपुर 108.48 93.72
भोपाल 108.65 93.90
बैंगलुरू 101.94 87.89
शिमला 97.30 83.22

Petrol Diesel Petrol diesel prices increased petrol diesel rates Current Petrol Diesel Price petrol diesel rate no change Decision Of Reducing Petrol Diesel Rates
Advertisment
Advertisment