भारत में कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई है. वो भी तब, जब बीते 24 घंटों में वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दर्ज की गई हैं. इस बीच, भारत के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम भले ही कम नहीं हुए हैं, लेकिन देश के अलग-अलग बाकी हिस्सों में इसके दामों में गिरावट आई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है, तो नोएडा में ये दाम घटकर 96.45 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. नोएडा में दाम 11 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं, तो पड़ोसी जिले गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमतों में 32 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है. गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 96.26 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
जानें-देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम पहले की तरह 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 89.62 रुपये प्रति लीटर ही हैं. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है, तो कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर हैं.
ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले, सक्रिय केसों की संख्या घटी
इन शहरों में कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. तो गाजियाबाद में 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर के दाम हैं. वहीं, राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, अंडमान-निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में तेल की कीमतें बढ़ीं
- फिर भी घरेलू बाजार में कीमतों में आई कमी
- देश के 4 महानगरों में दामों में कोई बदलाव नहीं