सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे फ्यूल के ताजा रेट जारी किए हैं. आज भी पेट्रोल और डीजल के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है. आपको बता दें, जून 2017 से ये चलन शुरू हुआ है. इस माह की बात की जाए तो देश भर के अलग-अलग राज्यों में फ्यूल के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है. हालांकि, इस माह की शुरुआत में कोलकाता में फ्यूल की कीमतों में इजाफा देखा गया है. 30 जून तक कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर तक थी, वहीं 1 जुलाई को यही कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई. इसके साथ डीजल की कीमत में 90.76 रुपये प्रति लीटर से एक रुपया की बढ़ोतरी देखी गई है.
ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra: भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोकी, जानें अब तक कितने श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
दिल्ली की बात की जाए तो यहां पर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल के दाम 103.44 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 89.97 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.95 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 91.76 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.75 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर तक है.
शहरों में पेट्रोल- डीजल के रेट
नोएडा में पेट्रोल के दाम 94.83 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 87.96 रुपये प्रति लीटर है
गुरुग्राम में पेट्रोल के रेट 95.19 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 88.05 रुपये प्रति लीटर है
बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 102.86 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के रेट 88.94 रुपये प्रति लीटर है
चंडीगढ़ में पेट्रोल के रेट 94.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 82.40 रुपये प्रति लीटर है
हैदराबाद में पेट्रोल के दाम 107.41 रुपये प्रति लीटर है, डीजल के दाम 95.65 रुपये प्रति लीटर है.
जयपुर की बात करें तो यहां पर पेट्रोल के दाम 104.88 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के रेट 90.36 रुपये प्रति लीटर है
पटना में पेट्रोल के दाम 105.18 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 92.04 रुपये प्रति लीटर है
लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के रेट 87.76 रुपये प्रति लीटर है
ऐसे जानें पेट्रोल- डीजल के ताजा रेट
शहर में पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम आप फोन से एक एसएमएस के माध्यम से जान सकेंगे. फोन पर RSP पेट्रोल पंप के डीलर कोड को डालकर 92249 92249 पर संदेश भेज दें. नई दिल्ली के लिए RSP 102072 टेक्स्ट को डालें. इसके बाद बताए नंबर पर मैसेज भेज दें. इसके अलावा आप डीलर कोड के जरिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट से रेट चेक कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau