Petrol Diesel Price Today: देश की सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दामों का ऐलान किया. आपको बता दें कि ये कंपनियां रोज सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल के दाम को रिवाइज करती हैं. आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट सामने आए हैं. हालांकि वाहन चालकों के लिए आज बड़ी राहत की खबर सामने आई है. आइए जानते हैं, आपके शहर में प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल के दाम? इन दामों में हर रोज फेरबदल होता रहता है. कभी दाम अचानक बढ़ जाते हैं तो कभी ये कम भी हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल के रेट वैश्विक कच्चे तेल की कीमत के आधार पर तय होते हैं. पेट्रोल -डीजल के दाम ढुलाई की लागत, टैक्स और डीलर कमीशन के आधार पर तय होते हैं। हर राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम करीब-करीब अलग ही होते हैं।
ये भी पढ़ें: PM मोदी का निवेशकों को दिया मूलमंत्र हुआ हिट, इन कंपनीज के शेयरों की बंपर खरीदारी
महानगरों में पट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये तक है. यहां पर डीजल के रेट 89.62 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये तक है. वहीं डीजल के रेट 92.76 रुपये प्रति लीटर तक है.
चेन्नई में पेट्रोल के रेट 102.73 रुपये तक पहुंच चुके हैं. वहीं डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर तक है.
मुंबई में पेट्रोल के रेट 106.31 रुपये तक है. वहीं डीजल के दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर हैं.
NCR में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा में एक लीटर पेट्रोल के रेट 96.58 रुपये तक है. वहीं डीजल के दाम 89.76 रुपये प्रति लीटर बताई गई है.
वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 96.93 रुपये तक है. वहीं डीजल 89.69 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
बेंगलुरु में 101.94 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. वहीं डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है.
चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 96.20 रुपये है. डीजल की बात करें तो इसके दाम 84.26 रुपये प्रति लीटर है.
जयपुर में पेट्रोल 108.78 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 93.84 रुपये प्रति लीटर तक है.
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये में बिक रहा है. वहीं डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ में पेट्रोल के दाम 96.57 रुपये तक है. वहीं डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
Source : News Nation Bureau