Petrol-Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट्स जारी किए हैं. नए अपडेट के अनुसार, आज भी तेल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं. हर दिन कीमतों में बदलाव के साथ अपडेट होती हैं. ग्लोबल मार्केट में क्रूड आयल के रेट में बदलाव देखा गया है. आज वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल 77.67 डॉलर प्रति बैरल और डब्लयूटीआई क्रूड की कीमत 77.69 डॉलर प्रति बैरल है. एक बैरल में करीब 158 लीटर क्वांटिटी होती है. क्रूड ऑयल को रिफाइन के बाद ही पेट्रोल-डीजल तैयार होता है. एक समय था कि जब इनके दाम कभी-कभी बढ़ा करते थे. मगर अब इनके दाम रोजना घटते और बढ़ते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे 41 मजदूरों तक पहुंची राहत, जानें कब तक बाहर आने का रास्ता होगा साफ
चार महानगरों पेट्रोल- डीजल के रेट
- राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये है. वहीं डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है.
- इस तरह कोलकाता की बात करें तो पेट्रोल 106.03 रुपये है. वहीं डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
- इस तरह मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये है. डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर तक है.
- महानगरों में चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये की कीमत है. वहीं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर तक है.
देश के हिस्सों में पेट्रोल-डीजल के रेट
- दिल्ली एनसीआर की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये है. इस तरह डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर.
- इस तरह गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 96.89 रुपये है. वहीं डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर तक है.
- इस तरह बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये है. वहीं डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुकी है.
- राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल के दाम 108.48 रुपये है. वहीं डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है.
- बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये है. वहीं डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर तक है.
- यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 96.47 रुपये तक है. वहीं डीजल के रेट 89.66 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुके हैं.
- हैदराबाद में पेट्रोल के दाम 109.66 रुपये है. डीजल की कीमत 97.82 रुपये प्रति लीटर है.
- चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 96.20 रुपये है. वहीं डीजल की कीमत 84.26 रुपये प्रति लीटर है.
Source : News Nation Bureau