logo-image
लोकसभा चुनाव

Petrol Diesel Price Today: 4 जुलाई को जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम, ये है अपडेट    

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 4 जुलाई को लेकर पेट्रोल-डीजल की नई कीमते जारी कर दी हैं. ये दाम हर शहर में अलग-अलग तय होती हैं. इन पर सरकार की ओर से टैक्स लगाया जाता है. आइये जानें आपके शहर में फ्यूल के दाम.

Updated on: 04 Jul 2024, 08:52 AM

नई दिल्ली:

देश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. बारिश के मौसम में अक्सर लोग लॉग ड्राइव पर निकल जाते हैं. इस तरह की लंबी यात्रा से पहले आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों के बारे में जरूर जान लें. रोजना पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं. इसमें थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव रोज देखा जाता है. यह कीमतें सुबह छह बजे अपडेट होती हैं. पेट्रोल-डीजल के दामों पर सीधा असर क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमतों के कारण पड़ता है. इसके साथ राज्य सरकार अपने-अपने राज्यों में फ्यूल की कीमतों पर वैट(VAT) लगाती है. इससे हर शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग हो जाती हैं. 

ये भी पढ़ें: WhatsApp ने अपने लेटेस्ट iOS बीटा वर्जन में कैमरे के लिए वीडियो नोट मोड फीचर किया पेश

जानें मेट्रो सिटी में पेट्रोल-डीजल के रेट 

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 94.76 रुपये है. वहीं डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर तक है.

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 89.95 रुपये प्रति लीटर तक है.

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.93 रुपये प्रति लीटर तक है. वहीं डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर है.

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.73 रुपये प्रति लीटर तक है. वहीं डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर तक है.

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट 

नोएडा में पेट्रोल के दाम 94.81 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 87.94 रुपये प्रति  लीटर है.

गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 95.17 रुपये प्रति लीटर है. डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

बेंगलुरु में पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. यहां पर डीजल 88.92 रुपये  प्रति लीटर है.

चंडीगढ़ में पट्रोल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 82.40 रुपये प्रति तक लीटर है.

हैदराबाद में पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर है. यहां पर डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

जयपुर में पेट्रोल के दाम 104.86 रुपये प्रति लीटर है. यहां पर डीजल 90.33 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

पटना में पेट्रोल के दाम 105.16 रुपये प्रति लीटर तक है. वहीं डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर तक है.

लखनऊ में पेट्रोल के दाम 94.63 रुपये प्रति लीटर तक है. डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर है.