Petrol Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कई दिनों से उठापटक का दौर जारी है. हालांकि आज यानी 5 मई 2024 को ताजा जानकारी के अनुसार नेशनल मार्केट में पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. इस क्रम में दिल्ली और मुंबई समेत देश के सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. हालांकि अलग-अलग राज्यों में लगने वाले भिन्न-भिन्न तरह टैक्स के कारण वहां पेट्रोल और डीजल के भाव में मामूली बदलाव देखा जा सकता है. ऐसे में जानते हैं कि महानगरों समेत देशभर में आज पेट्रोल और डीजल का ताजा रेट क्या हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Covishield Vaccine Side Effects: इन लोगों पर नहीं होगा कोविशील्ड वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट, हेल्थ एक्सपर्ट्स का खुलासा
पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी
इस बीच देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. आईओसीएल के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 94.72 रुपए व 87.62 रुपए लीटर बनी हुई है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 104.21 प्रति लीटर और डीजल 92.15 रुपए लीटर की दर पर बिक रहा है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल और डीजल का भाव क्रमशः 103.94 रुपए और 90.76 रुपए प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपए तो डीजल 92.34 रुपए लीटर के भाव बिक रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- PM Modi Salary: कितनी है प्रधानमंत्री मोदी की सैलरी और संपत्ति? जानकर रह जाएंगे हैरान
प्रमुख शहरों में पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमत
- नोएडा में पेट्रोल 95.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 94.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 94.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर
Source : News Nation Bureau