Petrol Diesel Prices : वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में फिर उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे के भीतर कच्चे तेल के दाम फिर बढ़े हैं, जिसके बाद ब्रेंट क्रूड के दाम 84 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गए हैं. जिसका असर देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में होने वाले फेरबदल के तौर पर देखी जा सकती है. इस क्रम में महाराष्ट्र और राजस्थान के कुछ शहरों में तेल के दामों में वृद्धि दर्ज की गई है. जबकि देश के चारों महानगरों में आज तेल की कीमतों में कोई चेंज नहीं आया है.
आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों की नई सूची जारी कर दी है. जिसके अनुसार जयपुर में पेट्रोल 13 पैसे की वृद्धि के साथ 108.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल 49 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 93.85 रुपए लीटर बिक रहा है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पेट्रोल के रेट 83 पैसे और डीजल 1.78 रुपए चढ़े हैं. जिसके बाद दोनों के दाम क्रमशः 106.96 रुपए लीटर और 95.94 रुपए लीटर हो गया है.
देश के महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम
क्रम संख्या | शहर | पेट्रोल के दाम प्रति लीटर | डीजल के दाम प्रति लीटर |
1 | दिल्ली | 96.65 रुपये | 89.82 रुपये |
2 | मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
3 | कोलकाता | 106.03 रुपये | 92.76 रुपये |
4 | चेन्नई | 102.63 रुपये | 94.24 रुपये |
5 | जयपुर | 108.54 रुपये | 93.85 रुपये |
6 | औरंगाबाद | 106.96 रुपये | 95.94 रुपये |
ऐसे चेक कर करे पेट्रोल-डीजल के रेट
अगर आप घर बैठे अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट पता करना चाहते हैं तो इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी<डीलर कोड>टाइप कर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. जबकि एचपीसीएल के कस्टमर एचपीपीआरआईसीई<डीलर कोड>टाइप कर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज कर तेल के दामों की नई जानकारी ले सकते हैं. इसी तरह बीपीसीएल के कस्टमर आरएसपी<डीलर कोड>टाइप कर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेज कर तेल के नए रेट से अपडेट हो सकते हैं.
रोजना सुबह 6 बजे जारी होती रेट लिस्ट
आपको बता दें कि इंटरनेशल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना बदलाव होता रहता है. जिसके चलते हर रोज सुबह 6 बजे तेल के नए रेट लागू हो जाते हैं और तेल कंपनियां अपनी नई रेट लिस्ट जारी कर देती है. तेल की वास्तविक कीमतों में एक्साइट ड्यूटी, डीलर का कमीशन, राज्यों का वैट और अन्य कर जुड़कर इनका भाव दोगुना हो जाता है.
Source : News Nation Bureau